7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मुद्दे पर भारत और कनाडा के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। कनाडा में मौजूद भारत के वीजा एप्लिकेशन सेंटर ने गुरुवार को वहां के नागरिकों के लिए वीजा सेवाएं सस्पेंड कर दी हैं। इस बीच एक और बड़ा दावा किया जा रहा है कि कनाडा की सरकार ने RSS पर बैन लगा दिया है। यह दावा कितना सच है और हमारी पड़ताल में क्या सामने आया आइए जानते हैं।
कई एक्स यूजर्स जिनके अच्छे खासे फॉलोअर्स हैं, ऐसा दावा कर रहे हैं कि कनाडा की सरकार ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी RSS पर बैन लगा दिया है। इस दावे की पुष्टि के लिए एक्स यूजर्स एक वीडियो भी शेयर कर रहे हैं।
एक्स यूजर, अली सोहराब लिखते हैं, कनाडाई नागरिक व खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत सरकार की संलिप्तता के आरोप के बाद कनाडा ने हिंदुओं के दक्षिणपंथी संगठन RSS पर बैन लगाते हुए कहा…. (अर्काइव ट्वीट)
देखें ट्वीट :
अली सोहराब के एक्स पर लगभग 2.47 लाख फॉलोअर्स हैं। वहीं, अपनी एक्स बायो पर उन्होंने खुद को पत्रकार बताया है।
अली सोहराब एक्स अकाउंट का स्क्रीनशॉट।
अन्य एक्स यूजर्स भी यही क्लेम कर रहे हैं कि कनाडा ने RSS पर बैन लगाने की बात कही है। एक्स यूजर सदफ आफरीन ने अपने ट्वीट में लिखा है- कनाडा ने RSS को बैन करने की भी बात कही है! भारत और कनाडा के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है! (अर्काइव ट्वीट)
देखें ट्वीट :
सदफ आफरीन के एक्स अकाउंट पर लगभग 81 हजार फॉलोअर्स हैं। वहीं, अपनी एक्स बायो पर उन्होंने भी खुद को पत्रकार बताया है।
सदफ आफरीन के एक्स अकाउंट का स्क्रीनशॉट।
पड़ताल के दौरान हमें और भी कई एक्स यूजर्स मिले तो इस दावे को शेयर कर रहे थे। जितेंद्र चौधरी नाम के एक्स यूजर ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- बड़ी खबर ▶️ कनाडा सरकार ने RSS को बैन किया। (अर्काइव ट्वीट)
देखें ट्वीट:
जितेंद्र के एक्स अकाउंट को देखें तो उनके 37 हजार फॉलोअर्स हैं। (देखें स्क्रीन शॉट)
कनाडा के RSS पर बैन लगाने के दावे से जुड़े अन्य ट्वीट आप यहां और यहां देख सकते हैं।
वायरल हो रहे दावे की पड़ताल हमने शेयर किए जा रहे वीडियो से ही की, कुल 01 मिनट 04 सेकंड के इस वीडियो में एक शख्स को यह कहते सुना जा सकता है-
हम एनसीसीएम की तरफ से चार मांग रखते हैं-
पहली: भारत में कनाडा के राजदूत को तत्काल वापस बुलाया जाए।
दूसरी: कनाडा में भारतीय राजदूत, उच्चायुक्त श्री संजय कुमार वर्मा को निष्कासित करने की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाए।
तीसरी: भारत और कनाडा के बीच व्यापार वार्ता पर कॉम्प्रिहेंसिव इकोनॉमिक पार्टनर्शिप एग्रीमेंट समेत रोक लगाई जाए।
चौथा: हम (एनसीसीएम) डब्ल्यूएसओ (वर्ल्ड सिख ऑर्गेनाइजेशन) के साथ मिलकर RSS पर तत्काल प्रतिबंध लगाने और कनाडा से उसके एजेंट्स को हटाने की मांग करते हैं।
देखें वीडियो…
यहां गौर करने वाली बात है कि ये मांग एनसीसीएम (द नेशनल काउंसिल ऑफ कैनेडियन मुस्लिम्स) ने की है जो कनाडा स्थित एक संगठन है जिसका मुख्य उद्देश्य कैनेडियन मुसलमानों के मानवाधिकारों और नागरिक स्वतंत्रता (सिविल लिबर्टीज) को बढ़ावा देना है। वहीं, वीडियो में नजर स्टीफन ब्राउन नजर आ रहे हैं जो एनसीसीएम के सीईओ हैं।
खुद एनसीसीएम ने अपने इंस्टाग्राम बायो में इस बात की जानकारी शेयर की है।
एनसीसीएम के इंस्टाग्राम बायो का स्क्रीनशॉट।
ऐसा पहली बार नहीं हैं जब एनसीसीएम ने RSS को लेकर कुछ कहा हो, पड़ताल के दौरान हमें एनसीसीएम की आधिकारिक वेबसाइट पर 01 मार्च 2023 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में संगठन ने RSS पर सवाल खड़े करते हुए कहा था- कनाडा में RSS की उपस्थिती देश की सहिष्णुता और उदार लोकतंत्र के लिए चुनौती है। एनसीसीएम ने अपनी इस रिपोर्ट में यह भी दावा किया था कि RSS हिटलर और नाजी विचारधारा से प्रेरित है।
एनसीसीएम की वेबसाइट पर पब्लिश हुई रिपोर्ट का स्क्रीनशॉट।
पूरी रिपोर्ट यहां देखें।
स्पष्ट है कि RSS पर बैन लगाने की मांग एनसीसीएम ने की है जबकि कनाडा की सरकार की तरफ से ऐसा कोई आधिकारी बयान नहीं आया है। ऐसे में सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा कि कनाडा ने RSS पर बैन लगा दिया है पूरी तरह से गलत है।