भास्कर अपडेट्स: ट्रम्प के चीफ ऑफ स्टॉफ मार्क मीडोज ने किया सरेंडर, चुनाव नतीजों को पलटने की कोशिश का आरोप

  • Hindi News
  • National
  • Trump’s Chief Of Staff Mark Meadows Surrenders, Accused Of Trying To Overturn Election Results

एक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। उनके चीफ ऑफ स्टॉफ मार्क मीडोज ने जॉर्जिया में पुलिस को सरेंडर कर दिया है।

विदेशी मीडिया के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रम्प और 18 अन्य आरोपियों पर साल 2020 के प्रेसिडेंट इलेक्शन के दौरान जॉर्जिया के चुनाव नतीजों को पलटने की कोशिश का आरोप है। 25 अगस्त तक ट्रम्प समेत सभी आरोपियों को आत्मसमर्पण करने का निर्देश दिया गया है।

आज की अन्य बड़ी खबरें…

देश में आज चुनाव हुए तो NDA को 306, I.N.D.I.A. को 193 और अन्य को 44 सीटें मिलेंगी, CVoter सर्वे की रिपोर्ट

देश में अगर आज चुनाव हुआ तो NDA को 306, I.N.D.I.A. को 193 और अन्य को 44 सीटें मिलेंगी। यह C Voter सर्वे की रिपोर्ट में सामने आया है। रिपोर्ट के मुताबिक, अगर आज वोट पड़े तो NDA को 43, I.N.D.I.A.को 41 और अन्य को 16 फीसदी वोट मिलेंगे।

रिपोर्ट के मुताबिक, भाजपा को 33% लोग अर्थव्यवस्था और 17% राम मंदिर के कारण वोट देते हैं। वहीं, 22 फीसदी लोग विकास की वजह से बीजेपी को वोट देते हैं।

खबरें और भी हैं…