राहुल के लद्दाख दौरे का आज आखिरी दिन: दो दिन के लिए श्रीनगर में करेंगे फैमिली टूर, हाउसबोट बुक की, सोनिया गांधी भी आएंगी

  • Hindi News
  • National
  • Rahul Gandhi Ladakh | Rahul Gandhi Srinagar Family Tour Details Update Sonia Gandhi

11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आज राहुल गांधी के लद्दाख दौरे का आखिरी दिन है। दिन में वह श्रीनगर के लिए निकल जाएंगे।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी पिछले 8 दिनों से लद्दाख में हैं। आज उनके दौरे का आखिरी दिन है। राहुल शुक्रवार को द्रास के कारगिल वॉर मेमोरियल जाकर इस दौरे का समापन करेंगे।

इसके बाद शुक्रवार दोपहर को राहुल श्रीनगर निकल जाएंगे। यह उनका निजी दौरा है। वह हाउसबोट और होटल में दो दिन बिताएंगे। शनिवार को राहुल की मां सोनिया भी श्रीनगर पहुंचेंगी।

जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विकार रसूल वानी ने बताया, यह उनका फैमिली टूर है। इस दौरान वह कोई पॉलिटिकल मीटिंग नहीं करेंगे।

राहुल गांधी शुक्रवार की सुबह बीमथंग में एक पब्लिक रैली को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह कारगिल वॉर मेमोरियल पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। फिर श्रीनगर जाते समय वह लोगों के साथ बातचीत के लिए द्रास में कुछ समय बिताएंगे।

राहुल ने ट्रिप के दौरान स्थानीय लोगों से भी मुलाकात की।

राहुल ने ट्रिप के दौरान स्थानीय लोगों से भी मुलाकात की।

राहुल 17 अगस्त को लद्दाख पहुंचे थे। यहां उन्होंने बाइक से कई जगह राइड की। इस दौरे पर राहुल ने लगभग 800 किलोमीटर बाइक चलाई है। उन्होंने 19 अगस्त को लेह से पैंगोंग लेक तक करीब 224 किमी बाइक चलाई। इसके बाद 21 अगस्त को 264 किमी बाइक चलाकर पैंगोंग लेक से खारदुंग ला पहुंचे। उसी दिन खारदुंग ला से 40 किमी दूर लेह गए। 22 अगस्त को उन्होंने लेह से लामायुरू तक 136 किमी बाइक चलाई।

राहुल के लद्दाख दौरे के हर दिन की डिटेल पढ़ें…

24 अगस्त : कारगिल में सेना के जवानों से मिले, रैली को संबोधित किया

राहुल ने लद्दाख दौरे के दौरान गुरुवार को एक जनसभा को संबोधित किया।

राहुल ने लद्दाख दौरे के दौरान गुरुवार को एक जनसभा को संबोधित किया।

लद्दाख दौरे के दौरान 24 अगस्त को राहुल गांधी ने कारगिल में सेना के जवानों से मुलाकात की। इसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर भी पोस्ट की और लिखा- हमारी सीमाओं पर भारत माता के सपूत खड़े हैं। भारत माता की खातिर ये किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं। उनकी आंखों में एक बार देखना, उनसे एक बार बात करना या उनके जीवन की एक झलक आपको जीवन भर के लिए प्रेरित करने के लिए काफी है। इसी के साथ राहुल ने एक रैली को भी संबोधित किया।

22 अगस्त : लेह से बाइक चलाकर 130 किलोमीटर दूर लामायुरू पहुंचे

22 अगस्त को राहुल गांधी लेह से बाइक चलाकर 130 किलोमीटर दूर लामायुरू पहुंचे थे। कांग्रेस ने राहुल की ट्रिप की तस्वीरें ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा कि मोहब्बत का सफर जारी है। बाद में राहुल बाइक से ही कारगिल की जंस्कार तहसील भी गए। बाद में कारगिल टाउन पहुंचे। राहुल की लद्दाख विजिट उनकी भारत जोड़ो यात्रा की ही विस्तार है। जयराम ने 22 अगस्त को कहा था कि जनवरी में लद्दाख के लोगों के एक डेलिगेशन ने राहुल से लद्दाख आने के लिए कहा था। इस वजह से राहुल पूरे लद्दाख की यात्रा कर रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर…

21 अगस्त: रात को लेह मार्केट में तिरंगा फहराया

राहुल ने आर्मी के रिटायर्ड अफसरों के साथ तिरंगा फहराया और भारत माता की जय के नारे लगाए।

राहुल ने आर्मी के रिटायर्ड अफसरों के साथ तिरंगा फहराया और भारत माता की जय के नारे लगाए।

21 अगस्त की रात को राहुल ने लेह मार्केट में आर्मी के रिटायर्ड अफसरों से मुलाकात की। राहुल ने उनके साथ तिरंगा फहराया और भारत माता की जय के नारे भी लगाए। इस दौरान मार्केट में लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। राहुल ने मार्केट में खरीदारी भी की और स्थानीय लोगों से बातचीत भी की। पूरी खबर पढ़ें…

21 अगस्त: दिन में 264 किमी बाइक चलाकर खारदुंग ला पहुंचे

खारदुंग ला में राहुल ने बाइकर्स के ग्रुप के साथ फोटो खिंचवाए।

खारदुंग ला में राहुल ने बाइकर्स के ग्रुप के साथ फोटो खिंचवाए।

राहुल गांधी 21 अगस्त को दिन में पैंगोंग त्सो लेक से बाइक राइड कर 264 किलोमीटर दूर खारदुंग ला पहुंचे। यहां उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात की और उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं। पूरी खबर पढ़ें…

20 अगस्त: पैंगोंग त्सो लेक पर पिता राजीव गांधी को श्रद्धांजलि दी

राहुल ने पैंगोंग त्सो लेक के किनारे पिता राजीव गांधी को फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी।

राहुल ने पैंगोंग त्सो लेक के किनारे पिता राजीव गांधी को फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी।

राहुल ने 20 अगस्त को पैंगोंग त्सो लेक के किनारे अपने पिता पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान वे स्थानीय लोगों से भी मिले। पढ़ें पूरी खबर…

19 अगस्त: लेह से पैंगोंग त्सो लेक तक बाइक राइडिंग की

19 अगस्त को राहुल ने पैंगोंग त्सो लेक तक बाइक राइडिंग की। इस दौरान वे राइडर लुक में दिखे। उन्होंने फेसबुक पर लिखा- ‘पैंगोंग त्सो जाने के रास्ते में। मेरे पिता कहते थे, ये दुनिया की सबसे खूबसूरत जगहों में शामिल है।’ पढ़ें पूरी खबर…

18 अगस्त: लेह में युवाओं से बातचीत की, फुटबॉल मैच देखा

राहुल ने 18 अगस्त को युवाओं के साथ बातचीत की। उन्होंने लेह में एक स्थानीय फुटबॉल मैच भी देखा। मैच के बाद उन्होंने विजेताओं को सम्मानित किया। इसी दिन उन्होंने एक अन्य कार्यक्रम में स्थानीय महिलाओं के साथ डांस भी किया था। पूरी खबर पढ़ें…

17 अगस्त : राहुल गांधी लेह पहुंचे, पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया

लद्दाख के केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद राहुल पहली बार यहां पहुंचे हैं।

लद्दाख के केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद राहुल पहली बार यहां पहुंचे हैं।

17 अगस्त को राहुल का लेह-लद्दाख दौरे का पहला दिन था। जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। लद्दाख के केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद राहुल पहली बार यहां पहुंचे। राहुल दो दिन (17-18 अगस्त) के दौरे पर लद्दाख गए थे, लेकिन 18 अगस्त को उनका दौरा 25 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया गया था। पढ़ें पूरी खबर…

राहुल गांधी से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…

राहुल बोले- RSS के लोग मंत्रालयों में फैसले लेते हैं; गडकरी ने कहा- इससे बड़ा मजाक कुछ नहीं

राहुल गांधी ने भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर देश के अहम संस्थानों में अपने लोगों को नियुक्त करने का आरोप लगाया। कांग्रेस सांसद ने लद्दाख में कहा- केंद्रीय मंत्रियों को अपने मंत्रालयों के फैसले RSS के लोगों के साथ मिलकर लेने पड़ते हैं। जवाब में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बोले- मंत्रालयों में RSS के कोई सदस्य नहीं हैं, जिनके साथ मिलकर मंत्री काम करते हैं। इससे बड़ा मजाक कुछ नहीं हो सकता। पूरी खबर यहां पढ़ें…

रिजिजू बोले- लद्दाख के रोड मोदी सरकार ने बनवाए, राहुल इन्हें प्रमोट कर रहे

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी 25 अगस्त तक लद्दाख दौरे पर हैं। उन्होंने शनिवार (19 अगस्त) को लद्दाख से पैंगोंग त्सो लेक तक बाइक राइडिंग की। इस पर केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने सोशल मीडिया पर 2012 में कांग्रेस और 2023 में भाजपा सरकार में लद्दाख में बनी सड़कों की तुलना की। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…