- Hindi News
- Local
- Haryana
- Haryana VidhanSabha Monsoon Session LIVE Updates Video CM Manohar Lal Former CM Bhupinder Singh Hooda Deputy CM Dushyant Chautala
चंडीगढ़3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र में चंद्रयान-3 को लेकर गृह मंत्री अनिल विज और गृह मंत्री अनिल विज में तीखी बहस हो गई।
हरियाणा विधानसभा का 3 दिवसीय मानसून सत्र की मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शोक प्रस्ताव पढ़कर शुरुआत कर दी। मुख्यमंत्री ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय सरदार प्रकाश सिंह बादल और अंबाला से सांसद स्वर्गीय रत्न लाल कटारिया के निधन पर शोक जताया।
हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र में चंद्रयान-3 को लेकर भी चर्चा की गई। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चंद्रयान-3 के लिए प्रदेशवासियों को बधाई दी। उन्होंने हरियाणा के कई वैज्ञानिकों का भी जिक्र किया। पीएम नरेंद्र मोदी का अभिनंदन भी उन्होंने किया।
पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि चंद्रयान-3 की कामयाबी 1 दिन में नहीं मिली। चंद्रयान-3 मिशन में हरियाणा का अहम योगदान रहा है। यह अचीवमेंट एक दिन की नहीं है। इसमें हर PM का योगदान रहा है। इस पर गृह मंत्री अनिल विज और पूर्व सीएम के बीच बहस शुरू हो गई। अनिल विज ने कहा कि आप मोदी जी का नाम लो। यह सफलता तब मिली जब मोदी जी पीएम हैं।
प्रश्नकाल के दौरान विधायकों के सवालों के जवाब देते डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला।
डिप्टी CM दुष्यंत बोले- चार रेलवे ओवरब्रिज बनेंगे
प्रश्नकाल के दौरान विधानसभा में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बताया होडल में चार रेलवे ओवरब्रिज बनाए जाएंगे। होडल रोड पर गोरौटा रेलवे क्रॉसिंग पर आरओबी बनेगा। उन्होंने बताया कि रेलवे से मंजूरी मिलते ही आगामी कार्यवाही शुरू कर दी जाएगी। बुलवाना से चमेलीवन सड़क पर आरओबी/आरयूबी पर जगह उपलब्ध नहीं है, फिर भी वैकल्पिक व्यवस्था तलाशी जा रही है। बनचारी से डाकोरा और मितरोल से दीघोट सड़क पर भी आरओबी बनेगा।दिल्ली-मथूरा रोड से मरोली गांव जाने वाली सड़क पर जल्द ही आरओबी बनेगा, इसके लिए रेलवे ने मंजूरी दे दी है।
डिप्टी CM ने नहीं दिया भव्य बिश्नोई के सवाल का जवाब
सदन में प्रश्न काल के दौरान आदमपुर के विधायक भव्य बिश्नोई ने सड़कों की समस्या उठाई। उन्होंने कहा कि आदमपुर हल्के में तीन सड़के खराब हैं। इन सड़कों का काम जल्द शुरू होना चाहिए। इस पर डिप्टी सीएम ने जवाब नहीं दिया। उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि खराब सड़कों पर जल्द काम शुरू होगा।हरियाणा विधानसभा की कार्यवाही जारी है। विधानसभा में प्रश्न काल के समाप्ति की घोषणा की गई है।
प्रश्नकाल के दौरान सवालों के जवाब देते गृह मंत्री अनिल विज।
कांग्रेस के तीन विधायकों के मॉशन हुए रिजेक्ट
सदन में कांग्रेस के तीन विधायकों ने मॉशन् दिया था, लेकिन स्पीकर ने रिजेक्ट कर दिए। विधायक बीबी बत्रा ने स्पीकर से मॉशन् रिजेक्ट करने का कारण पूछा। पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी मॉशन रिजेक्ट करने का कारण पूछा। उन्होंने कहा कि आप बहस से क्यों इंकार कर रहे हैं। इस दौरान सदन में परिवार पहचान पत्र का मुद्दा भी सदन में कांग्रेस ने उठाया7 पीपीपी से जुड़ी समस्या कांग्रेस ने उठाई।
CM ने पीपीपी पर जवाब देते हुए कहा कि इसी सेशन में सारे नियम लागू कर दिए जाएंगे। पीपीपी के रूल्स ले डाउन कर दिए जाएंगे। सीएम ने कहा कि गाड़ियों- कोठियों वालों के राशन कार्ड काटे गए हैं, जो भी समस्याएं हैं उनको ठीक करेंगे। हमने 12:50 लाख नए राशन कार्ड बनाए हैं।
पूर्व सीएम ने भी पढ़े शोक संदेश
सीएम के बाद अब नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने शोक संदेश पढ़ना शुरू किया। उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों को भी श्रद्धांजलि दी। सदन में शोक प्रस्ताव के दौरान प्रदेश के शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई। उड़ीसा में रेल हादसे में मारे गए लोगों को भी श्रद्धांजलि दी गई। आतंकवादी हमले में शहीद हुए जवानों को भी श्रद्धांजलि सदन में दी गई।
सरकार लाएगी कई अहम बिल
25 से 29 अगस्त तक चलने वाले इस सत्र में कई अहम बिल सरकार लेकर आ रही है। इसमें एक बिल बिल्डिंग की फ्लोरवाइज रजिस्ट्री के लिए सरकार लेकर आएगी। इस बिल से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी और वह आवासीय और व्यवसायिक भवनों की रजिस्ट्री कर सकेंगे। सही अर्थों में लोग दुकान पर और मंजिल बनाकर उसे बचे सकेंगे। यही नियम आवासीय भवनों में भी लागू होगा।
बिल पास होने के बाद राज्यपाल की मंजूरी ली जाएगी, जिसके बाद बिल के नियम बनाए जाएंगे। इसमें फ्लोरवाइज रजिस्ट्री के रेट तय होंगे।
कॉलोनियों के नियमों में भी होगा बदलाव
नगर निकाय क्षेत्रों में लाइसेंसी कॉलोनी बसाने के निकायों के अधिकारों में कटौती करने का बिल सत्र में लाया जाएगा, जिसके अनुसार यदि कोई कंपनी या कोई व्यक्ति अपनी निजी जमीन पर कोई नगर योजना स्कीम लाता है तो उसके लिए नगर निगम या नगर परिषद, नगर पालिका से प्रस्ताव पास कराने की जरूरत नहीं होगी। सार्वजनिक सूचना जारी नहीं करनी होगी। आवेदन के बाद ही मंजूरी मिल जाएगी।
हंगामेदार होगा मानसून सत्र
3 दिवसीय सत्र में जबरदस्त हंगामा होने के आसार हैं। कांग्रेस-INLD ने जहां सरकार को घेरने की तैयारी की है, वहीं सत्ता पक्ष BJP-JJP ने संयुक्त बैठक करके विपक्ष के हर सवाल का मजबूती से जवाब देने की रणनीति तैयार की है। सत्र से ठीक एक दिन पहले BJP और कांग्रेस ने अपने-अपने विधायकों के साथ बैठक की, जिसमें तय हुआ है कि सत्र 25 से 29 अगस्त तक चलेगा। इस दौरान कुल 3 सिटिंग होंगी।
यह रहेगा मानसून सत्र का शेड्यूल
– 25 अगस्त को सुबह 11 बजे से सत्र की कार्यवाही शुरू होगी
– सबसे पहले शोक प्रस्ताव होंगे, उसके बाद प्रश्नकाल होगा
– 26 और 27 अगस्त को अवकाश के कारण सदन की कार्यवाही स्थगित रहेगी
– 28 अगस्त सोमवार को सुबह 11 बजे प्रश्नकाल शुरू होगा
– 29 अगस्त को अनिश्चितकाल तक सभा के स्थगन संबंधी प्रस्ताव प्रस्तुत होंगे
कांग्रेस कर चुकी सत्र की अवधि बढ़ाने की मांग
हरियाणा कांग्रेस की ओर से मांग की जा चुकी है कि मानसून सत्र की अवधि 3 दिन से अधिक होनी चाहिए। नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बताया कि बैठक के दौरान उन्होंने 3 दिवसीय सत्र को बढ़ाने की मांग की थी, लेकिन उनकी मांग स्वीकारी नहीं गई। उनका कहना है कि प्रदेश के कई सारे मुद्दे हैं। इन मुद्दों को उठाने के लिए समय बहुत कम है।