- Hindi News
- National
- Himachal Pradesh Mandi Cloud Burst Monsoon Rainfall Update; Shimla Landslide | Ganga Flood Situation
शिमला22 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
हिमाचल में बद्दी में बालद नदी पर पुल टूट गया। वहीं मंडी में वायुसेना के हेलिकॉप्टर से राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है।
हिमाचल प्रदेश में बीते 48 घंटों में बारिश के चलते काफी नुकसान हुआ। मंडी में बादल फटने से 51 लोग फंस गए। NDRF की टीम ने सभी को सुरक्षित बचा लिया।
दूर-दराज इलाकों में भारतीय वायु सेना के हेलिकॉप्टर से खाने-पीने का सामान और जरूरी दवाएं पहुंचाई जा रही हैं। उधर बद्दी जिले में बारिश के चलते बालद नदी में उफान आ गया और पुल दो हिस्सों में टूट गया।
मौसम विभाग ने आज के लिए हिमाचल में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर के एक-दो स्थानों पर तेज बारिश हो सकती है।
अगले 24 घंटे कैसे रहेंगे…
यहां भारी बारिश होगी: सिक्किम, पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, मिजोरम, त्रिपुरा और मणिपुर।
यहां मध्यम बारिश होगी: जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार।
मानसून से जुड़ी तस्वीरें…
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के शेहनू गौनी और खोलानाला गांव में गुरुवार को बादल फटा। NDRF की टीम ने 51 लोगों को बचाया।
मंडी-कुल्लु नेशनल हाईवे पर कैंची मोड़ के पास एक सड़क धंस गई।
हिमाचल के बाथड़-बंजर रोड के पास लैंडस्लाइड हो गया। यह विजुअल गुरुवार के हैं।
अन्य राज्यों में मौसम का हाल…
मध्यप्रदेश में 5-6 सितंबर तक तेज बारिश का अनुमान नहीं, इस बार 8% बारिश कम
अब तक प्रदेश में सामान्य से 8% बारिश कम हुई है। पश्चिमी हिस्से में 11% और पूर्वी हिस्से में यह आंकड़ा 5% कम है।
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो मध्यप्रदेश में 5-6 सितंबर तक तेज बारिश होने का अनुमान नहीं है। कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी या लोकल सिस्टम की एक्टिविटी हो सकती है। तेज बारिश नहीं होने से सामान्य बारिश का आंकड़ा लुढ़क सकता है। अभी प्रदेश में ओवरऑल बारिश का आंकड़ा 8% कम है। पढ़ें पूरी खबर…
छत्तीसगढ़ के तीन जिलों जशपुर, सूरजपुर और बलरामपुर में तेज बारिश का अलर्ट
रायपुर सहित कई जिलों में आज से झड़ी लग सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में बारिश की गतिविधियों में उतार-चढ़ाव बना हुआ है और फिलहाल यही स्थिति रहने की संभावना है। प्रदेश में जशपुर, सूरजपुर और बलरामपुर जिले में कई जगहों पर भारी बारिश के आसार हैं। पढ़ें पूरी खबर…