Jharkhand: लातेहार के कोयला खदान पर माओवादी गुट का हमला, पांच सुरक्षा गार्ड घायल

विस्तार


झारखंड के लातेहार जिले में माओवादी गुट ने सोमवार को पांच सुरक्षा गार्डों पर हमला कर दिया। उन्होंने इसके अलावा डीवीसी कोयला खदान के एक धर्मकांटे में भी आग लगा दी है। यह घटना देर रात दो बजे लातेहार पुलिस स्टेशन के अंतर्गत रांची से 110 किलोमीटर दूर डीवीसी कोयले की खदान में घटी। 

इस घटना की जिम्मेदारी झारखंड लाल टाइगर माओवादी गैंग ने ली है। लातेहार पुलिस स्टेशन के इन-चार्ज आशुतोष कुमार ने बताया कि माओवादी गैंग ने घटनास्थल पर पर्चा भी छोड़ गए थे। उन्होंने कहा, ‘माओवादी गैंग ने पांच सुरक्षा गार्डों को बुरी तरह से पीटा और फिर ट्रक धर्मकांटे में आग लगा दी।’ 

पर्चे में माओवादी गैंग ने कंपनी को धमकी दी है कि अगर संगठन के साथ बिना किसी चर्चा के खनन कार्य जारी रखा गया तो कंपनी को इसका परिणाम भी भुगतना होगा।