ओवैसी के भाई ने पुलिस इंस्पेक्टर को धमकाया: स्टेज से चिल्लाकर कहा- एक इशारे पर मेरे लोग आपको यहां से दौड़ा देंगे

  • Hindi News
  • National
  • AIMIM Asaduddin Owaisi Brother Controversy; Akbaruddin Owaisi | Telangana Election

हैदराबादएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
अकबरुद्दीन तेलंगाना के ​​​​​​​चंद्रयानगुट्टा से​​​​​​​ AIMIM के विधायक हैं। वे मंगलवार को ललिताबाग इलाके में 10 बजे के बाद चुनावी रैली करने से इंस्पेक्टर ने उन्हें रोकने की कोशिश की थी। - Dainik Bhaskar

अकबरुद्दीन तेलंगाना के ​​​​​​​चंद्रयानगुट्टा से​​​​​​​ AIMIM के विधायक हैं। वे मंगलवार को ललिताबाग इलाके में 10 बजे के बाद चुनावी रैली करने से इंस्पेक्टर ने उन्हें रोकने की कोशिश की थी।

हैदराबाद के सांसद और AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को मंच से एक पुलिस इंस्पेक्टर को खुलेआम धमकी दी। अकबरुद्दीन ने कहा कि मेरे इशारे पर हमारे समर्थक आपको यहां से दौड़ा सकते हैं।

हैदराबाद के ललिताबाग इलाके में अकबरुद्दीन पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करते हुए एक सभा कर रहे थे। रात करीब 10 बजे एक पुलिस इंस्पेक्टर ने उन्हें प्रचार करने से रोकने की कोशिश की तो अकबरुद्दीन भड़क गए। वे मंच से ही इंस्पेक्टर को धमकाने लगे।

ओवैसी और पुलिस इंस्पेक्टर के बीच विवाद की 5 तस्वीरें…

अकबरुद्दीन ने अपनी घड़ी की ओर इशारा करते हुए पुलिस इंस्पेक्टर को धमकी दी।

अकबरुद्दीन ने अपनी घड़ी की ओर इशारा करते हुए पुलिस इंस्पेक्टर को धमकी दी।

अपना भाषण रोक कर ओवैसी पुलिस इंस्पेक्टर के पास गए और उन्हें जाने को कहा।

अपना भाषण रोक कर ओवैसी पुलिस इंस्पेक्टर के पास गए और उन्हें जाने को कहा।

अकबरुद्दीन ने स्टेज से ही पुलिस को दौड़ाने की धमकी दी।

अकबरुद्दीन ने स्टेज से ही पुलिस को दौड़ाने की धमकी दी।

अकबरुद्दीन ने रात 10 बजे के बाद तक प्रचार किया।

अकबरुद्दीन ने रात 10 बजे के बाद तक प्रचार किया।

भाषण खत्म होने के बाद स्टेज से उतरकर ओवैसी ने पुलिसकर्मियों को फिर से धमकी दी।

भाषण खत्म होने के बाद स्टेज से उतरकर ओवैसी ने पुलिसकर्मियों को फिर से धमकी दी।

अकबरुद्दीन का बयान जस का तस पढ़ें…
इंस्पेक्टर साहब घड़ी है मेरे पास या फिर मैं आपको ये घड़ी दूं, फिर चलिए… चलिए…. चलिए… चलिए… तुम्हें क्या लगता है कि चाकुओं और गोलियों को झेलने के बाद मैं कमजोर हो गया हूं। अभी भी मुझमें बहुत हिम्मत है। छेड़ो मत, बड़े आके ठहरे। मैं पांच मिनट और बोलूंगा। कोई माई का लाल पैदा नहीं हुआ मुझे रोकने के लिए। सही है न… इनको बता दो इशारा कर दिया तो दौड़ना पड़ेगा। दौड़ाएं…. मैं आप से यही कह रहा हूं… ये ऐसे ही आते हैं हमारे हाथ को कमजोर करने के लिए होशियार रहो… ये जानते हैं कि अकबरुद्दीन से मुकाबला करने वाला कोई नहीं है। तो ये लोग (पुलिस) कैंडिडेट बनकर आ रहे हैं। आ जाओ… देख लेते हैं.. तुम जीतते हो या हम… तो मैं आप से यही कह रहा था कि एक साथ रहो… संगठित रहो… जबाव ताकत है… जवाब दो…।

रात 10 बजे के बाद नेता प्रचार नहीं कर सकते
चुनाव आचार संहिता के मुताबिक, किसी भी नेता को रात 10 बजे के बाद चुनाव प्रचार और सभा करने की मनाही होती है। नेताओं को ऐसा करने से रोकने के लिए पुलिस और अधिकारियों को विशेष अधिकार होता है।

तेलंगाना में 30 नवंबर को वोटिंग, 3 दिसंबर को रिजल्ट

चुनाव आयोग ने 9 अक्टूबर को मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया। इन राज्यों में चुनावी प्रक्रिया 27 दिन चलेगी। सबसे पहले मिजोरम में 7 नवंबर को मतदान होगा। इसके बाद मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को मतदान होगा। छत्तीसगढ़ में 2 चरणों में 7 नवंबर और 17 नवंबर को वोटिंग होगी। फिर 25 नवंबर को राजस्थान और 30 नवंबर को तेलंगाना में वोट डाले जाएंगे। सभी 5 राज्यों में एक साथ 3 दिसंबर को रिजल्ट आएंगे। पूरी खबर पढ़ें…

तेलंगाना चुनाव से जुड़ी और भी खबरें पढ़िए…

हैदराबाद में 39 साल से ओवैसी परिवार का कब्जा:AIMIM चीफ देशभर में चुनाव लड़ते हैं, पर घर में उतारे सिर्फ 9 प्रत्याशी

संसद के अंदर और बाहर भाजपा पर सबसे तीखा हमला करने वाले असदुद्दीन ओवैसी तेलंगाना में चुनाव प्रचार करते हैं तो उनके निशाने पर कांग्रेस ज्यादा रहती है। लेकिन आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि पूरे देश में चुनाव लड़ने वाले ओवैसी अपने गृह राज्य तेलंगाना की 119 सीटों में सिर्फ 9 पर चुनाव लड़ रहे हैं। पूरी खबर पढ़िए…

तेलंगाना चुनाव में KCR सबसे बड़े फैक्टर:BRS को सबसे कड़ी चुनौती- कांग्रेस बढ़ रही; भाजपा की लय बिगड़ी

बीआरएस के पास तेलंगाना निर्माण के लिए लड़ने वाले के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) और राज्य सरकार के 10 साल के कामों की फेहरिस्त है। वहीं, कर्नाटक की जीत से उत्साहित कांग्रेस के पास भारत जोड़ो यात्रा की कहानियां और ‘गारंटी’ की आजमाई हुई तरकीब है। दूसरी ओर, भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करिश्मे और केंद्र की उपलब्धियों के भरोसे मैदान में है। पूरी खबर पढ़िए…

खबरें और भी हैं…