कानपुर में गदर-2 मूवी में बवाल…VIDEO: मल्टीप्लेक्स में बाउंसरों ने दर्शकों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, कपड़े भी फाड़े

कानपुर9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
पुलिस के सामने ही बाउंसर्स ने दर्शकों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। - Dainik Bhaskar

पुलिस के सामने ही बाउंसर्स ने दर्शकों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।

कानपुर के साउथ एक्स मॉल में गदर-2 फिल्म के दौरान बवाल हो गया। यहां AC बंद होने पर पब्लिक ने हंगामा कर दिया। टिकट का पैसा रिफंड करने की मांग करने लगे। इस दौरान मॉल के बाउंसरों से कहासुनी हो गई। इसके बाद बाउंसरों ने पुलिस के सामने ही दर्शकों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। कई दर्शकों के कपड़े फाड़ दिए। इसके बाद घायल दर्शक की तहरीर पर मॉल के मैनेजर समेत 25 पर FIR दर्ज हुई है।

साउथ सिटी के किदवई नगर में साउथ एक्स मॉल है। इसके सिनेमाघर में बुधवार को गदर-2 फिल्म का नाइट शो चल रहा था। इस दौरान, बीच शो में ही हॉल की AC बंद हो गई। उमस और गर्मी से पब्लिक बेहाल हुई तो हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद वहां मौजूद दर्शकों ने टिकट के पैसे वापस करने को लेकर हंगामा शुरू किया। सूचना पर जूही थाने की SSI सरिता मिश्रा समेत भारी पुलिस फोर्स मॉल पहुंची।

घायल दर्शक की तहरीर पर जूही थाने में मॉल के मैनेजर समेत अन्य पर FIR दर्ज की गई है।

घायल दर्शक की तहरीर पर जूही थाने में मॉल के मैनेजर समेत अन्य पर FIR दर्ज की गई है।

पुलिस बोली- पैसा रिफंड कराएंगे
हंगामा बढ़ने पर मॉल के बाउंसरों ने रिफंड मांग रहे युवकों को पुलिस के सामने ही जमकर पीटा। हालांकि, बाद में पुलिस ने किसी तरह से मामला शांत कराया। दर्शकों को पैसा रिफंड कराने का आश्वासन दिया। जब तक भीड़ मॉल से बाहर नहीं निकल गई तब तक पुलिस अंदर और बाहर मौजूद रही।

पुलिस के सामने ही बाउंसर और दर्शकों में तू-तू मैं-मैं और मारपीट होती रही।

पुलिस के सामने ही बाउंसर और दर्शकों में तू-तू मैं-मैं और मारपीट होती रही।

दर्शक बोले- पैसा रिफंड मांगने पर गुंडागर्दी पर उतारू हो गए मॉल वाले
परिवार के साथ मूवी देखने आए रजत गुप्ता ने बताया कि मूवी शुरू होते ही AC बंद हो गया। इस पर पब्लिक ने AC चालू करने को लेकर हंगामा किया। AC चालू नहीं हुआ तो टिकट के पैसे रिफंड करने को कहा। पैसे नहीं मिलने पर हंगामा किया तो मॉल के बाउंसरों ने युवकों को खींच-खींच कर बेरहमी से पीटा। कपड़े फाड़ दिए, मॉल वाले पुलिस के सामने ही गुंडागर्दी पर उतारू हैं।

पुलिस ने बाउंसर को रोकने की कोशिश की, लेकिन दबंगई पर उतारू बाउंसर्स ने उनकी एक नहीं सुनी।

पुलिस ने बाउंसर को रोकने की कोशिश की, लेकिन दबंगई पर उतारू बाउंसर्स ने उनकी एक नहीं सुनी।

साउथ एक्स मॉल के मालिक और मैनेजर समेत 25 पर FIR
बाउंसरों की मारपीट का शिकार हुए किदवई नगर के-ब्लॉक निवासी मिथिलेश कुमार गुप्ता की तहरीर पर जूही थाने की पुलिस ने टाकीज के प्रबंधक नितेश शर्मा, साउथ एक्स मॉल के मालिक राजीव अग्रवाल, केशव अग्रवाल, सिद्धार्थ बाजपेई और 20 से 25 बाउंसरों के खिलाफ किसी व्यक्ति पर हमला करने, शिखर गुप्ता और रजत गुप्ता की चेन लूटने, बलवा, जान से मारने की धमकी देने, मारपीट समेत अन्य गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की है।

दर्शकों की तहरीर पर मॉल के मैनेजर पर FIR
जूही थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि मामले में दर्शक रजत गुप्ता की तहरीर पर मॉल के प्रबंधक और बाउंसरों के खिलाफ मारपीट, अभद्रता करने की धाराओं में FIR दर्ज की गई है। CCTV और मौके पर मोबाइल से बनाए गए वीडियो सामने आए हैं। जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:-

फिल्म गदर-2 देख रहे दर्शकों में जमकर मारपीट, बरेली में रात के शो में हंगामा

सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म गदर 2 में बरेली में शो के बीच में ही मारपीट हो गई। जिसमें शराब के नशे में एक युवक ने बेल्ट स हमला बोल दिया। बीच शोर में रात के समय मारपीट से वहां अफरा तफरी मच गई। जिसके बाद पुलिस को सूचना देते हुए शो रोकना पड़ा। यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के प्रसाद सिनेमा की है। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। बीच शोर में मारपीट की वीडियो भी सामने आई है। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…