केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मिले बजरंग-साक्षी: बृजभूषण से जुड़े व्यक्ति को WFI में पद न देने की मांग; बोले- वादा पूरा करे सरकार

पानीपत2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
बजरंग पूनिया ने अनुराग ठाकुर से मुलाकात के बाद कहा कि सरकार से हमें पूरी उम्मीद है कि वो हमें इंसाफ देगी। - Dainik Bhaskar

बजरंग पूनिया ने अनुराग ठाकुर से मुलाकात के बाद कहा कि सरकार से हमें पूरी उम्मीद है कि वो हमें इंसाफ देगी।

भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के 21 दिसंबर को होने वाले चुनाव से पहले पहलवान बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक सोमवार को केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मिले। दिल्ली आवास पर हुई बातचीत में दोनों पहलवानों ने WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह और उससे जुड़े किसी भी व्यक्ति को पद न देने की मांग रखी। पहलवानों की बात सुनने के बाद अनुराग ठाकुर ने उन्हें उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया।

साक्षी बोलीं- अब सरकार अपना वादा पूरा करे साक्षी मलिक ने