कोहरा कर रहा परेशान: 350 फ्लाइट्स हुईं प्रभवित, 25 से अधिक निरस्त; 50 से ज्यादा ट्रेनों की रफ्तार पड़ी धीमी

350 flights affected due to fog more than 25 cancelled Speed of more than 50 trains slowed down

कोहरे का असर ट्रेन और विमान की उड़ानों पर दिखा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


दिल्ली एयरपोर्ट से यात्रा करना इन दिनों लोगों को भारी पड़ रहा है। एक तो कोहरे की मार से विमानों की आवाजाही प्रभावित थी ही अब एयर स्पेस यात्री विमानों के लिए करीब ढाई घंटे तक बंद होने से भी परेशानी बनी हुई है। गणतंत्र दिवस सप्ताह की वजह 26 जनवरी तक सुबह 10:20 बजे से दोपहर 12:45 तक यात्री विमानों की आवाजाही बंद कर दी गई है। लिहाजा सुबह दस बजे के पहले और दोपहर 12:45 बजे के बाद ही यात्री विमानों की आवाजाही संभव हो पा रही है। इस वजह से बड़ी संख्या में विमान रद्द होने के साथ ही देरी से संचालित हो रही है।