चुनाव से पहले बंगाल में हिंसा का दावा: BJP विधायक EC से बोले- ये 2023 के पंचायत चुनावों का नरसंहार दोहराने से रोकने का समय

  • Hindi News
  • National
  • West Bengal Lok Sabha Election Politics; BJP Suvendu Adhikari Vs TMC | Hossain Sheikh

कोलकाता1 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बंगाल में नेता प्रतिपक्ष और भाजपा विधायक सुवेंदु अधिकारी ने लोकसभा चुनाव से पहले हिंसा शुरू होने का दावा किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर रविवार (24 मार्च) को एक पोस्ट में तृणमूल कांग्रेस के लोगों पर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट का आरोप लगाया।

उन्होंने अपने पोस्ट में चुनाव आयोग (EC) को टैग करते हुए कहा- EC से आग्रह है कि अगर वे 2021 के विधानसभा चुनाव के वोटिंग के बाद की हिंसा और 2023 के पंचायत चुनावों के नरसंहार दोहराने से रोकने चाहते हैं, तो कार्रवाई करने का समय आ गया है।

सुवेंदु अधिकारी के बताया कि कैनिंग पुरबा विधानसभा क्षेत्र में TMC के गुंडों ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर बेरहमी से हमला किया है। कैनिंग पुरबा से TMC विधायक सौकत मोल्ला के करीबी हुसैन शेख ने घटना को अंजाम दिया है।

हमले में भाजपा के दो कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हैं। उन्हें इलाज के लिए कैनिंग सब डिविजनल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भाजपा विधायक ने दावा किया कि कैनिंग पुरबा में सौकत मोल्ला की छवि संदेशखाली में शेख शाहजहां के समान है।

खबरें और भी हैं…