जालंधर में कोरोना से महिला की मौत: तेज बुखार के बाद होशियारपुर से इलाज करवाने आई; शुगर और सांस लेने में भी दिक्कत थी

जालंधर24 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
महिला का कोरोना प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार किया जाएगा। (प्रतीकात्मक फोटो) - Dainik Bhaskar

महिला का कोरोना प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार किया जाएगा। (प्रतीकात्मक फोटो)

पंजाब के जालंधर में करीब 8 माह बाद कोरोना के संक्रमण से एक 60 वर्षीय महिला की मौत हुई है। महिला को शुगर भी थी। वह होशियारपुर के गांव शेरपुर से अपना इलाज करवाने के लिए जालंधर के निजी अस्पताल पहुंची थी। महिला को तेज बुखार था और उसे सांस लेने में काफी दिक्कत हो रही थी। अस्पताल में उसका कोरोना टेस्ट करवाया गया। जिसमें वह पॉजिटिव पाई गई। महिला का अंतिम संस्कार कोविड प्रोटोकॉल के साथ किया जाएगा।

वहीं, जालंधर में एक 46 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना पॉजिटिव की