तमिलनाडु में बाढ़ से 1.2 करोड़ लोग प्रभावित: स्कूल-कॉलेज लगातार चौथे दिन बंद, 15 ट्रेनें कैंसिल; तूफान मिचौंग से 47 साल बाद ऐसे हालात

चेन्नई3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
चेन्नई के कई हिस्सों में पानी भरा है। तस्वीर कोयम्बेडु से कोराट्टूर इलाके की है। - Dainik Bhaskar

चेन्नई के कई हिस्सों में पानी भरा है। तस्वीर कोयम्बेडु से कोराट्टूर इलाके की है।

बंगाल की खाड़ी से उठे मिचौंग तूफान के कारण आई बाढ़ से तमिलनाडु के 1.2 करोड़ लोग प्रभावित हुए हैं। चेन्नई, तिरुवल्लूर, कांचीपुरम और चेंगलपट्टू जिले में सबसे ज्यादा तबाही हुई।

गुरुवार को चेन्नई आने-जाने वाली 15 ट्रेनें कैंसिल की गई हैं। 4 दिसंबर से सभी स्कूल-कॉलेज बंद हैं। भारतीय वायु सेना के हेलिकॉप्टर से कल बाढ़ प्रभावित इलाकों में 23 KG राहत सामग्री पहुंचाई गई।

DMK सांसद टीआर बालू ने संसद में बताया कि राज्य में 47 साल बाद ऐसे हालात बने हैं। तूफान की वजह से राज्य में 2 दिनों में 3 महीने की बारिश हुई।

चेन्नई में एक दिन में सबसे ज्यादा 50 सेमी बारिश रिकॉर्ड की गई। इसके चलते आई बाढ़ से 20 लोगों की मौत हो चुकी है। शहर के कई हिस्सों में तीन दिन से बिजली और इंटरनेट बंद है।

CM एमके स्टालिन ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर 5060 करोड़ रुपए की मदद मांगी। पीएम मोदी ने एक्स (पहले ट्विटर) पर चक्रवात के चलते जान गंवाने वाले लोगों के प्रति संवेदना जताई।

मिचौंग तूफान 5 दिसंबर को आंध्र प्रदेश के नेल्लोर-मछलीपट्‌टनम के बीच बापटला के पास टकराया।

मिचौंग तूफान 5 दिसंबर को आंध्र प्रदेश के नेल्लोर-मछलीपट्‌टनम के बीच बापटला के पास टकराया।

तूफान प्रभावित आंध्र-तमिलनाडु की तस्वीरें…

6 दिसंबर को वायु सेना के हेलिकॉप्टर से बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत सामग्री पहुंचाई गई।

6 दिसंबर को वायु सेना के हेलिकॉप्टर से बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत सामग्री पहुंचाई गई।

इंडियन एयर फोर्स ने चेन्नई में बाढ़ प्रभावित इलाकों का एरियल सर्वे किया।

इंडियन एयर फोर्स ने चेन्नई में बाढ़ प्रभावित इलाकों का एरियल सर्वे किया।

साइक्लोन मिचौंग के चलते चेन्नई के अरुंबक्कम इलाके में सड़कें पानी में डूब गईं।

साइक्लोन मिचौंग के चलते चेन्नई के अरुंबक्कम इलाके में सड़कें पानी में डूब गईं।

एक्टर आमिर खान चेन्नई की बाढ़ में फंस गए थे, जिन्हें रेस्क्यू टीम ने सुरक्षित बाहर निकाला।

एक्टर आमिर खान चेन्नई की बाढ़ में फंस गए थे, जिन्हें रेस्क्यू टीम ने सुरक्षित बाहर निकाला।

चेन्नई के अरुंबक्कम इलाके में होटल के बाहर पानी भर गया तो विदेशी मेहमान को सड़क पार करवाते होटल कर्मचारी।

चेन्नई के अरुंबक्कम इलाके में होटल के बाहर पानी भर गया तो विदेशी मेहमान को सड़क पार करवाते होटल कर्मचारी।

चेन्नई में एजीएस कॉलोनी और वेलाचारी इलाके में सड़क पर नाव चल रही हैं।

चेन्नई में एजीएस कॉलोनी और वेलाचारी इलाके में सड़क पर नाव चल रही हैं।

चेन्नई की सड़कों पर मंगलवार को 3 फीट तक पानी भर गया। सड़कों पर कारें तैरती दिखीं।

चेन्नई की सड़कों पर मंगलवार को 3 फीट तक पानी भर गया। सड़कों पर कारें तैरती दिखीं।

चेन्नई में एक दिन में पहली बार 50 सेंटीमीटर बारिश हुई। सड़कें पूरी तरह से पानी में डूब गईं।

चेन्नई में एक दिन में पहली बार 50 सेंटीमीटर बारिश हुई। सड़कें पूरी तरह से पानी में डूब गईं।

चेन्नई में तूफान की आहट के बीच कई इलाकों में बारिश की वजह से सड़कों पर 3 फुट तक पानी भर गया।

चेन्नई में तूफान की आहट के बीच कई इलाकों में बारिश की वजह से सड़कों पर 3 फुट तक पानी भर गया।

चेन्नई शहर के कई इलाकों में कारें डूब गईं। स्कूलों में 6 दिसंबर तक छुटि्टयां कर दी गई हैं।

चेन्नई शहर के कई इलाकों में कारें डूब गईं। स्कूलों में 6 दिसंबर तक छुटि्टयां कर दी गई हैं।

चेन्नई के सीटीओ कॉलोनी में बाढ़ के चलते लोग नावों का इस्तेमाल कर रहे हैं।

चेन्नई के सीटीओ कॉलोनी में बाढ़ के चलते लोग नावों का इस्तेमाल कर रहे हैं।

मैप के जरिए तूफान का रूट समझें…

तूफान मिचौंग 2 दिसंबर को बंगाल की खाड़ी से उठा और 5 दिसंबर को आंध्र प्रदेश तट से टकराया।

तूफान मिचौंग 2 दिसंबर को बंगाल की खाड़ी से उठा और 5 दिसंबर को आंध्र प्रदेश तट से टकराया।

पिछले 7 महीनों में आए तीन तूफान…

21 अक्टूबर: अरब सागर में आया तेज तूफान, ओमान की ओर बढ़ा
अक्टूबर में अरब सागर में तेज नाम का तूफान उठा था। पहले इसके भारत की तरफ आने की संभावना थी। बाद में IMD ने बताया कि चक्रवाती तूफान का गुजरात के तटीय इलाकों से टकराने का खतरा टल गया है। यह तूफान गुजरात से 1600 किमी दूर ओमान और यमन की तरफ बढ़ गया है। पढ़ें पूरी खबर…

13 जून : अरब सागर से उठे तूफान बिपरजॉय ने गुजरात, महाराष्ट्र में मचाई तबाही
13 जून को अरब सागर से उठे बिपरजॉय तूफान ने भारत में काफी तबाही मचाई थी। 15 जून की शाम को तूफान गुजरात के कच्छ जिले के जखौ पोर्ट से टकराया। इस दौरान 150 किमी/घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं। इसके चलते गुजरात और मुंबई के तटीय इलाकों में भारी बारिश हुई। गुजरात में 9 लोगों की मौत हो गई थी। पढ़ें पूरी खबर…

7 मई : बंगाल की खाड़ी में आए मोका तूफान से म्यांमार में 3 की मौत
​​​​​​7 मई को बंगाल की खाड़ी में मोका तूफान आया था। पहले यह इंडियन कोस्टल एरिया की तरफ बढ़ रहा था। बाद में यह म्यांमार के तट से टकराया। लगभग 200 किलोमीटर की रफ्तार से चल रही हवाओं और तेज बारिश की वजह से कई घरों की छतें उड़ गईं और मोबाइल टावर गिर गए। इस तूफान का असर बांग्लादेश पर भी हुआ था। पढ़ें पूरी खबर…

देश के बाकी राज्यों में मौसम का हाल…

मध्य प्रदेश: ‘मिचौंग’ कमजोर पड़ने के बावजूद राज्य में छाए रहेंगे बादल; उत्तरी हवाएं चलने से बढ़ेगी सर्दी

बंगाल की खाड़ी से उठा तूफान ‘मिचौंग’ कमजोर हो रहा है, लेकिन नमी की वजह से मध्यप्रदेश में अगले एक-दो दिन तक बादल छाए रहेंगे। वहीं, हवाओं का रुख उत्तरी होने से सर्दी भी बढ़ेगी। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि गुरुवार को कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। पूरी खबर यहां पढ़ें…

बिहार में तूफान का असर,13 जिलों में बारिश की संभावना:पटना, समस्तीपुर, नालंदा में सुबह से छाए बादल

चक्रवाती तूफान के दक्षिणी आंध्र प्रदेश में टकराने के कारण इसका असर बिहार में पड़ा है। इस वजह से बिहार के कई जिलों में बादल छाए हुए हैं। रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, गया, जहानाबाद समेत 13 जिलों में आज बारिश हो सकती है। पढ़ें पूरी खबर…

राजस्थान में बर्फ जमा देने वाली सर्दी:माउंट आबू में पारा 3 डिग्री गिरकर माइनस में आया

राजस्थान में अब बर्फ जमा देने वाली सर्दी शुरू हो गई। बीती रात कई शहरों के न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई। हिल स्टेशन माउंट आबू में बुधवार सुबह न्यूनतम तापमान माइनस में दर्ज हुआ, जो इस सीजन का सबसे कम तापमान रहा। पढ़ें पूरी खबर…

ये खबरें भी पढ़ें…

कितनी तबाही लाएगा साइक्लोन मिचौंग:क्या एमपी-राजस्थान में भी इसका असर; 10 सवालों के जवाब

मिचौंग 1 दिसंबर को बंगाल की खाड़ी में उठा था। धीरे-धीरे भारत की तरफ बढ़ने लगा। तट पर टकराने से एक दिन पहले ही आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और पुडुचेरी में तेज हवाएं चलने लगीं। बंगाल की खाड़ी से चलने वाली ये हवाएं करीब 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ीं। ​​पूरी खबर पढ़ें…

अल नीनो एक्टिव, सर्दी का पैटर्न बदला:अगले तीन महीने में दिन का तापमान 4-5 डिग्री ज्यादा रह सकता है

मौसम विभाग ने शुक्रवार 1 दिसंबर को सर्दी के सीजन का पूर्वानुमान जारी किया। कहा कि अगले तीन महीनों में देश के अधिकांश हिस्सों में दिन-रात दोनों का तापमान सामान्य से ज्यादा दर्ज होने जा रहा है। कुछ स्थानों पर तो यह 4-5 डिग्री तक ज्यादा रह सकता है। हालांकि, उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के इलाकों में तापमान सामान्य से नीचे भी दर्ज हो सकता है। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…