पंजाब में 2 दिन तक हल्की से मध्यम वर्षा: रात हुई बारिश से 2 डिग्री गिरा तापमान; कई जिलों में सोमवार तक येलो अलर्ट

अमृतसर2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

पंजाब में मौसम विभाग ने सोमवार तक बारिश का येलो अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं, आने वाले 72 घंटों में अलग-अलग जिलों में बारिश होती रहेगी। पंजाब में बीती रात अधिकतर जिलों में हुई बारिश के कारण औसतन तापमान में 1.9 डिग्री की गिरावट देखने को मिली है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि मौसम में बदलाव शुरू हो गया है और अब धीरे-धीरे तापमान में गिरावट भी देखने को मिलेगी।

बीते रात पंजाब के अधिकतर जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश