पहले नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड आज: भारत मंडपम में होगा आयोजन; PM मोदी 20 कैटेगरी में 23 विनर्स को पुरस्कार देंगे

  • Hindi News
  • National
  • PM Modi National Creators Award 2024 Update; Katrina Kaif Jaya Kishori | Sunil Chhetri

नई दिल्ली4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार (8 मार्च) को भारत मंडपम में नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड देंगे। ये अवॉर्ड्स पहली बार दिए जा रहे हैं। पीएमओ के मुताबिक नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड्स 20 कैटेगरीज में दिए जाएंगे। इनके लिए करीब 1.5 लाख नॉमिनेशन मिले थे।

वोटिंग राउंड के दौरान विनर्स का सिलेक्शन करने के लिए लगभग 10 लाख वोट डाले गए। इसके बाद तीन इंटरनेशनल क्रिएटर्स समेत 23 विजेताओं का चुनाव किया गया।

कार्यक्रम सुबह 10.30 बजे से शुरू होगा। इस दौरान PM वहां मौजूद लोगों को भी संबोधित करेंगे।

कैटेगरीज जिनमें दिया जाना है अवॉर्ड
पीएम मोदी जिन 20 कैटेगरी में अवॉर्ड्स देने वाले हैं, उनमें नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड्स बेस्ट स्टोरी राइटर, सेलिब्रिटी प्रोड्यूसर, ग्रीन चैंपियन अवॉर्ड, सोशल चेंज बेस्ट क्रिएटर, एग्रीकल्चर प्रोड्यूसर, कल्चरल एम्बेसेडर, इंटरनेशनल प्रोड्यूसर, ट्रैवल प्रोड्यूसर, क्लीनलीनेस एम्बेसेडर, न्यू इंडिया चैंपियन, टेक क्रिएटर, हेरिटेज फैशन आइकन, बेस्ट क्रिएटर मेल-फीमेल, फूड कैटेगरी बेस्ट प्रोड्यूसर, एजुकेशन बेस्ट क्रिएटर, गेमिंग कैटेगरी बेस्ट क्रिएटर, बेस्ट माइक्रो प्रोड्यूसर, बेस्ट नैनो प्रोड्यूसर, बेस्ट हेल्थ एंड फिटनेस प्रोड्यूसर जैसी कैटेगरी शामिल हैं।

मन की बात के 110वें एपिसोड में किया था जिक्र
नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड के बारे में प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात के 110वें एपिसोड में बताया था। PM मोदी ने कहा था कि सरकार ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के टैलेंट का सम्मान करने के लिए नेशनल क्रिएटर्स अवार्ड’ की शुरुआत की है।

पीएम ने यह भी कहा था कि देश के युवा जो कंटेंट तैयार कर रहे हैं उनकी आवाज आज बहुत प्रभावी हो गई है। मैं कंटेंट क्रिएटर्स से आग्रह करूंगा कि वे इसमें शामिल हों। अगर आप भी ऐसे दिलचस्प कंटेंट क्रिएटर्स को जानते हैं तो उन्हें नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट जरूर करें।