बस्तर में 8 MI-17 हेलीकॉप्टर ने भरीं 404 उड़ानें: नक्सलगढ़ के 43 इलाकों तक पहुंचे; 853 पोलिंग पार्टियों को छोड़ा और लेकर भी लौटे

  • Hindi News
  • Local
  • Chhattisgarh
  • 8 MI 17 Helicopters Flew 404 Sorties In Bastar, Reaching 43 Areas Of Naxalgarh; Left 853 Polling Parties And Also Returned With

जगदलपुर20 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
हेलीकॉप्टर के जरिए पोलिंग पार्टियों को ले जाकर सुरक्षित वापस लाया गया। - Dainik Bhaskar

हेलीकॉप्टर के जरिए पोलिंग पार्टियों को ले जाकर सुरक्षित वापस लाया गया।

बस्तर में 7 नवंबर को विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान हुआ। नक्सलियों के चुनाव बहिष्कार के ऐलान के बाद भी सुकमा, दंतेवाड़ा, बीजापुर और नारायणपुर जिले के अति संवेदनशील इलाकों में बंपर वोटिंग हुई। खास बात है कि इन जिलों के 43 अति संवेदनशील इलाकों तक पोलिंग पार्टियों को पहुंचाने के लिए एयरफोर्स के आठ MI-17 हेलीकॉप्टर ने 6 दिनों तक कुल 404 उड़ानें भरीं।

छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले