भारत-पाक बॉर्डर पर पुलिस-BSF का एक्शन: 12 पैकेट हेरोइन, 19.30 लाख ड्रग मनी के साथ 2 गिरफ्तार; ड्रोन मूवमेंट पर चलाया था सर्च

गुरदासपुर3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
अधिकारियों द्वारा बरामद किए गए पैसे। - Dainik Bhaskar

अधिकारियों द्वारा बरामद किए गए पैसे।

गुरदासपुर पुलिस और BSF ने जॉइंट आपरेशन चलाकर भारत-पाक बॉर्डर से सटे गांव में सर्च के दौरान 2 लोगों से 12 पैकेट हेरोइन और 19.30 लाख रुपए की ड्रग्स बनी बरामद की है। हेरोइन की मार्केट वैल्यू करोड़ों रुपए में बताई जा रही है। जल्द इस मामले में पुलिस प्रेसवार्ता कर जानकारी साझा करेगी।

जानकारी के अनुसार, जवानों को ​​​​​दौरांगला गांव स्थित बीपीओ आदियां में शनिवार रात सर्च के दौरान ड्रोन की आवाज सुनाई दी। जवान फायरिंग करने लगे तो इससे पहले ही ड्रोन वहां से चला गया। ड्रोन करीब 8 मिनट तक भारतीय सीमा के अंदर रहा।

चेकिंग के लिए रणनीति बनाते हुए पुलिस और बीएसएप के अधिकारी

चेकिंग के लिए रणनीति बनाते हुए पुलिस और बीएसएप के अधिकारी

मौके से 2 आरोपी हुए गिरफ्तार
जिसके बाद पुलिस और बीएसएफ ने सर्च ऑपरेशन चलाया और गांव चौड़ा कलां से 12 पैकेट हेरोइन, 19 लाख 30 हज़ार रुपए की ड्रग मानी और 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान सुरेंद्र सिंह और जगपरीत सिंह वासी अलड़ पिंडी के रूप में हुई है।

खबरें और भी हैं…