मध्यप्रदेश, यूपी और राजस्थान में बारिश, ओले भी गिरे: फसलों को नुकसान, दो दिन बदला रहेगा मौसम, हरियाणा में बूंदाबांदी

नई दिल्ली8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मध्यप्रदेश, यूपी,राजस्थान और हरियाणा में सोमवार को जोरदार बारिश हुई। कहीं-कही ओले भी गिरे। इससे फसलों को नुकसान हुआ है। मौसम विभाग ने कहा कि दो दिन ऐसा ही मौसम रहेगा।

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा और नर्मदापुरम में तेज आंधी के साथ मूसलाधार बारिश हुई, बिजली और ओले भी गिरे। जबलपुर, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, नरसिंहपुर, भोपाल समेत 15 जिलों में बूंदाबांदी हुई। मौसम विभाग ने प्रदेश के 34 जिलों में अगले 24 घंटे में ओले-बारिश का अलर्ट जारी किया है।

यूपी के झांसी में मंगलवार तड़के तेज बारिश के साथ ओले गिरे। यहां सड़कों पर सफेद चादर जैसी बिछ गई है। वहीं, जालौन में भी बारिश और ओलावृष्टि हुई। प्रयागराज में भी सुबह से बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने 17 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

राजस्थान में सोमवार को सीकर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, हनुमानगढ़, अजमेर, चूरू में बरसात हुई। जैसलमेर में तेज हवा के साथ बूंदाबांदी हुई। मौसम केंद्र जयपुर ने आज अलवर, भरतपुर, धौलपुर के एरिया में बादल छाने और बरसात होने की संभावना जताई है। 2 मार्च से प्रदेश में एक नया स्ट्रांग वेदर सिस्टम एक्टिव होगा। इससे तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि होने की आशंका है। छत्तीसगढ़ के 4 संभाग में बारिश का अलर्ट है।

आधे MP में आज ओले-बारिश का ऑरेंज अलर्ट, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा में ओले गिरे; भोपाल समेत 34 जिलों में बारिश के आसार

मध्यप्रदेश में ओले-बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव है। इससे सोमवार को छिंदवाड़ा में मूसलाधार बारिश हुई। तेज आंधी के साथ बिजली और ओले भी गिरे। नर्मदापुरम जिले में भी ओले गिरे हैं। जबलपुर, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, नरसिंहपुर, भोपाल समेत 15 जिलों में बूंदाबांदी हुई। मंगलवार को भी मौसम बदला रहेगा। प्रदेश के आधे से ज्यादा यानी, 34 जिलों में अगले 24 घंटे के अंदर ओले-बारिश का अलर्ट है। पढ़ें पूरी खबर…

छत्तीसगढ़ के 4 संभाग में बारिश का अलर्ट:रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और सरगुजा में पडे़ंगी बौछारें; नमी बढ़ने से दिन का तापमान लुढ़का

छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज फिर बदला है। रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और सरगुजा संभाग में यलो अलर्ट जारी किया गया है। रायपुर सहित कई जिलों में हल्की बारिश के आसार हैं। मौसम में नमी की मात्रा बढ़ने से दिन के तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई है। पढ़ें पूरी खबर…

राजस्थान के 3 जिलों में बारिश की संभावना:अजमेर समेत 4 शहरों में हुई बरसात; 30 किलोमीटर की स्पीड से चली हवा, सर्दी बढ़ी

राजस्थान में मंगलवार को 3 जिलों में बारिश होने की संभावना है। अजमेर समेत 4 शहरों में सोमवार रात भी बरसात हुई। बारिश और हवा चलने से गलन बढ़ गई। मौसम विभाग ने 2 मार्च से प्रदेश में एक नया स्ट्रांग वेदर सिस्टम एक्टिव होगा। इससे तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि होने की आशंका है।​​​​​​​ पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…