माउथ फ्रेशनर खाने से खून की उल्टी: गुरुग्राम के कैफे में माउथ फ्रेशनर खाने के बाद 5 लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

गुरुग्राम, हरियाणा15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

गुरुग्राम के एक कैफे में खाना खाने के पांच लोगों ने माउथ फ्रेशनर खाया जिसके बाद उन्‍हें खून की उल्‍टी होने लगी। इसके साथ ही इन लोगों ने मुंह में जलन की शिकायत भी की। इन सभी पांचों लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं उनमें से दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने इस मामले में पीड़ितों की शिकायत के आधार पर कैफे मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामले का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में 5 लोग माउथ फ्रेशनर खाने के बाद दर्द और परेशानी की वजह से रोते और चिल्‍लाते दिखाई दे रहे हैं। एक व्यक्ति कैफे के फर्श पर उल्टी कर देता है। वहीं एक महिला बार-बार कहती है, ये जल रहा है।