मेघालय के सोनापुर टनल में लैंडस्लाइड: कई किलोमीटर तक लंबा जाम, गाड़ियों की कतार लगी; मलबा हटाने का काम शुरू

शिलांग, मेघालय11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

तेज बारिश के कारण मेघालय के सोनापुर टनल में शनिवार को लैंडस्लाइड की घटना हुई। जिसके चलते टनल का अगला हिस्सा मिट्टी से ढक गया और कई वाहन फंस गए। इस घटना के बाद बराक घाटी के साथ पड़ोसी राज्य मिजोरम, मणिपुर और त्रिपुरा का सड़क के जरिए देश के बाकी हिस्सों से संपर्क कट गया है।
टनल से मलबा हटाने का काम शुरू
हालांकि, प्रशासन ने टनल से मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया है। लेकिन लगातार हो रही बारिश के कारण राहत बचाव कार्य में बाधा आ रही है। वहीं टनल के बाहर मलबा जमा होने से गाड़ियों की लंबी कतार लग गई है।

लैंडस्लाइड और पानी के तेज बहाव के कारण टनल के बाहर और अंदर कई वाहन फंस गए हैं।

लैंडस्लाइड और पानी के तेज बहाव के कारण टनल के बाहर और अंदर कई वाहन फंस गए हैं।

पहले भी हो चुकी हैं लैंडस्लाइड की घटना
इससे पहले भी राज्य में खराब मौसम और लगातार हो रही बारिश के कारण लैंडस्लाइड की घटनाएं हो चुकी है।

खबरें और भी हैं…