राजनाथ बोले- किसी पर हमला नहीं करेंगे: एक इंच जमीन भी नहीं छीनेंगे, धरती-आसमान-समुद्र से अटैक हुआ तो मुंहतोड़ जवाब देंगे

  • Hindi News
  • National
  • Rajnath Singh NDTV Defence Summit Speech Update; India China Border Dispute

नई दिल्ली1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
एक निजी चैनल के कार्यक्रम में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान और चीन का नाम लिए बगैर उन्हें कड़ी चेतावनी दी। - Dainik Bhaskar

एक निजी चैनल के कार्यक्रम में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान और चीन का नाम लिए बगैर उन्हें कड़ी चेतावनी दी।

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार (7 मार्च) को कहा कि हम किसी भी देश पर हमला नहीं करेंगे। किसी की एक इंच जमीन भी नहीं लेंगे। अगर भारत पर समुद्र (जल), धरती (थल) या आसमान (नभ) के रास्ते हमला होता है तो हम मुंहतोड़ जवाब देने की स्थिति में हैं।

सिंह ने ये भी कहा कि हम किसी भी समय, शांतिकाल में भी युद्ध के लिए तैयार हैं। नरेंद्र मोदी सरकार भारत और भारतीयों की क्षमताओं पर भरोसा करती है, जबकि पहले की सरकारें इस मुद्दे पर उलझन में रहती थीं। राजनाथ सिंह ने ये बातें NDTV डिफेंस समिट में कहीं।

रक्षामंत्री ने ये बातें पाकिस्तान और चीन के संदर्भ में कहीं। हालांकि उन्होंने भाषण में दोनों देशों का जिक्र किए बिना उन्हें चेतावनी दी। 2019 में पुलवामा हमले के बाद से भारत ने पाकिस्तान के साथ राजनयिक संबंध (डिप्लोमैटिक रिलेशन) खत्म कर दिए हैं। वहीं, चीन के साथ लंबे समय से लद्दाख और पूर्वोत्तर (सिक्किम, अरुणाचल) में विवाद बना हुआ है। जून 2020 में लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों की घुसपैठ रोकने की कोशिश में भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे।

रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की तरफ बढ़ रहे हैं: राजनाथ

मोदी सरकार के पहले कार्यकाल (2014-19) में राजनाथ सिंह गृहमंत्री थे, मोदी 2.0 में राजनाथ रक्षामंत्री हैं।

मोदी सरकार के पहले कार्यकाल (2014-19) में राजनाथ सिंह गृहमंत्री थे, मोदी 2.0 में राजनाथ रक्षामंत्री हैं।

रक्षामंत्री ने कहा कि हमने डिपार्टमेंट ऑफ मिलिट्री अफेयर्स (DMA) से लेकर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) का गठन किया है। कई हथियार अब भारत में बनाए जाने लगे हैं, जिसकी लंबी लिस्ट है। इस आत्मनिर्भरता से रक्षा क्षेत्र मजबूत हुआ है। हम मिलिट्री के मॉडर्नाइजेशन और देश के रक्षा क्षेत्र को मजबूत बनाने के लिए काम कर रहे हैं।

राजनाथ के मुताबिक, जब से हमारी सरकार आई, तब से हमारा फोकस मिलिट्री के आधुनिकीकरण और हथियारों के निर्माण में आत्मनिर्भरता की तरफ था। हालांकि मैं ये कतई नहीं कह रहा कि पहले की सरकारों ने रक्षा क्षेत्र को मजबूत करने के लिए काम नहीं किया।

हमारा युवाओं पर भरोसा है: रक्षामंत्री
राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारा युवा एक कदम चलेगा तो सरकार 100 कदम बढ़ाएगी और वो 100 कदम चलेंगे तो हम 1000 कदम आगे बढ़ेंगे और ये हमारा संकल्प है। जब हम कहते हैं, हमें अपने युवाओं पर विश्वास है तो मैं इसे बड़ी जिम्मेदारी के साथ कहता हूं।

हमें फोर्स को भविष्य की सेना के रूप में तैयार करना होगा: आर्मी चीफ

जनरल मनोज पांडे भारत के 29वें और मौजूदा आर्मी चीफ हैं। उन्होंने 30 अप्रैल 2022 को कार्यभार संभाला था।

जनरल मनोज पांडे भारत के 29वें और मौजूदा आर्मी चीफ हैं। उन्होंने 30 अप्रैल 2022 को कार्यभार संभाला था।

आर्मी चीफ जनरल मनोज पांडे ने NDTV डिफेंस समिट में कहा- आज पारंपरिक युद्ध का तरीका बदल चुका है। तकनीक केवल अमीर देशों की नहीं रह गई है। विघटनकारी तकनीक युद्ध को बदल रही है। भारतीय सेना, एक बड़ी लैंड बेस्ड फोर्स है। हमें इसे एक चुस्त, भविष्य के लिए तैयार रहने वाली फोर्स में बदलना होगा जो मल्टी-डोमेन में काम कर सके और अन्य बलों के साथ तालमेल बैठा सके।

जनरल पांडे के मुताबिक स्वदेशीकरण से सशक्तिकरण का काम तेजी से चल रहा है। सभी सेक्टर को जिम्मेदारी से काम करना होगा। कोर कैपेसिटी को डेवलप करना बेहद जरूरी है।

ये खबर भी पढ़ें…

मोदी बोले- ये नया जम्मू-कश्मीर, इसका दशकों से इंतजार था:आज ये खुलकर सांस ले रहा; विपक्ष ने 370 के नाम पर गुमराह किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार (7 मार्च) को जम्मू-कश्मीर दौरे पर पहुंचे। उन्होंने श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में ‘विकसित भारत, विकसित जम्मू-कश्मीर’ कार्यक्रम के तहत 6400 करोड़ रुपए से ज्यादा के प्रोजेक्ट्स का इनॉगरेशन किया। 1000 युवाओं को जॉब लेटर भी दिए। इसके बाद युवा उद्यमियों से उनकी कामयाबी के किस्से और समस्याएं सुनीं।

PM मोदी ने बख्शी स्टेडियम की सभा में कहा- ये नया जम्मू-कश्मीर है। इसका दशकों से इंतजार था। यह वो जम्मू-कश्मीर है, जिसके लिए श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने बलिदान दिया। इसकी आंखों में भविष्य की चमक है। चुनौतियों को पार करने का हौसला है। आज ये खुलकर सांस ले रहा था। धरती के स्वर्ग पर आने का एहसास शब्दों से परे है। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…