रेल मंत्री ने बुलेट ट्रेन ट्रैक का वीडियो किया शेयर: गुजरात-मुंबई के बीच बनाया जा रहा ट्रैक; 295.5 किमी रास्ते पर खंभे लगाए गए

मुंबई4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुलेट ट्रेन ट्रैक का वीडियो शेयर किया। यह वीडियो उन्होंने अपने X हैंडल पर शेयर किया है। वीडियो के जरिए उन्होंने ट्रैक की खूबियां बताईं। बुलेट ट्रेन के लिए बैलास्टलेस ट्रैक तैयार किया गया।यह ट्रैक गुजरात-मुंबई के बीच बनाया जा रहा है।

बैलास्टलेस ट्रैक ऐसे ट्रैक होते है जिनमें तेज रफ्तार ट्रेनों के भार को सहने के लिए पटरियों में रोड़ी-पत्थर और कॉन्क्रीट के एंगल की जरूरत नहीं होती। रेल मंत्री ने बताया कि इस ट्रैक पर रफ्तार 320 किमी प्रतिघंटा तक होगी। इनमें 153 किलोमीटर वायाडक्ट का काम पूरा हो चुका है। इसके अलावा 295.5 किमी का पीयर वर्क भी पूरा हो चुका है।