लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू: नक्सल प्रभावित इलाकों में हेलीकॉप्टर से पहुंचाई जा रही EVM और VVPAT मशीनें

1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

19 अप्रैल को लोकसभा इलेक्शन के पहले चरण की वोटिंग होने जा रही है। चुनावों को लेकर इलेक्शन कमीशन ने भी तैयारियां तेज कर दी हैं। देश के ऐसे इलाकों में जहां कनेक्टिविटी ठीक नहीं है , या वो इलाके जो हिंसा और नक्सलवाद से प्रभावित हैं वहां तक EVM और VVPAT मशीन पहुंचाने के लिए हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया जा रहा है। ये वीडियो अरुणाचल प्रदेश का है। यहां पिप्सोरांग सर्कल के चार मतदान केंद्रों के लिए, एमआई-172 हेलिकॉप्टरों से कर्मचारियों और चुनाव सामग्रियों को भेजा गया है। ऐसा ही एक वीडियो जम्मू कश्मीर से भी सामने आया है, जहां हेलीकॉप्टर की मदद से किश्तवाड़ जिले में सुरक्षा कर्मियों और वोटिंग मशीनों को पहुंचाया गया। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके बीजापुर और नारायणपुर में भी, वोटिंग मशीन और कर्मचारियों को पोलिंग स्टेशन तक पहुंचाने के लिए सेना के हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया गया। महाराष्ट्र के सेना के हेलीकॉप्टर की के नक्सल प्रभावित इलाके गडचिरोली तक भी हेलिकॉप्टर की मदद से EVM मशीन पहुंचाई गई हैं।