वडोदरा नाव हादसे में VMC का पूर्व डेवलपमेंट ऑफिसर अरेस्ट: कोटिया प्रोजेक्ट्स कंपनी के पार्टनर समेत अब तक 8 आरोपी गिरफ्तार

वडोदरा13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
हरणी तालाब में 18 जनवरी को बोट पलटने से 12 मासूमों के साथ 2 टीचर्स की मौत हो गई थी। - Dainik Bhaskar

हरणी तालाब में 18 जनवरी को बोट पलटने से 12 मासूमों के साथ 2 टीचर्स की मौत हो गई थी।

वडोदरा के हरणी लेक नाव हादसे के मामले में विशेष जांच दल एसआईटी ने वडोदरा म्यनिसिपल कॉर्पोरेशन के पूर्व डेवलपमेंट ऑफिसर गोपाल शाह को छत्तीसगढ़ के रायपुर से गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस लेक का रखरखाव करने वाले कोटिया प्रोजेक्ट्स कंपनी के पार्टनर समेत 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। नामजद 11 आरोपी अभी भी फरार हैं।

12 बच्चों और दो टीचर्स की हुई मौत हरणी तालाब में 18 जनवरी