वाइब्रेंट गुजरात समिट के 10वें एडिशन का उद्घाटन करेंगे मोदी: 12 जनवरी तक चलेगी समिट, शाम को GIFT सिटी में ग्लोबल फिनटेक CEO कॉन्फ्रेंस होगी

गांधीनगरकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक
पीएम नरेंद्र मोदी, यूएई के प्रेसिडेंट शेख मोहम्मद बिन जायद, चेक रिपब्लिक के पीएम पीटर फियाला, मोजाम्बिक के प्रेसिडेंट फिलिप न्यूसी, तिमोर लेस्ते के राष्ट्रपति जोस रामोस होरता, गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल और गुजरात के गर्वनर आचार्य देवव्रत। - Dainik Bhaskar

पीएम नरेंद्र मोदी, यूएई के प्रेसिडेंट शेख मोहम्मद बिन जायद, चेक रिपब्लिक के पीएम पीटर फियाला, मोजाम्बिक के प्रेसिडेंट फिलिप न्यूसी, तिमोर लेस्ते के राष्ट्रपति जोस रामोस होरता, गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल और गुजरात के गर्वनर आचार्य देवव्रत।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गांधी नगर में कुछ देर में वाइब्रेंट गुजरात समिट के 10वें एडिशन का उद्घाटन करेंगे। UAE के प्रेसिडेंट मोहम्मद बिन जायद कई अन्य वर्ल्ड लीडर्स और इंडस्ट्री लीडर्स के साथ चीफ गेस्ट के रूप में इस कार्यक्रम में शामिल हुए हैं।

कारोबारी मुकेश अंबानी, पंकज पटेल, गौतम अडाणी, लक्ष्मी मित्तल भी कन्वेंशन सेंटर पहुंच गए हैं।

ट्रेड शो का भी आयोजन किया गया
यहां पर ट्रेड शो का भी आयोजन किया गया है। ट्रेड शो का उद्घाटन मंगलवार को पीएम मोदी ने किया था। इसमें 20 देशों के 1,000 से अधिक एग्जिबिटर्स शामिल हुए हैं। 34 देश पार्टनर के रूप में भाग ले रहे हैं जबकि लगभग 100 देश विजिटिंग ट्रेड शो के रूप में भाग ले रहे हैं।

ट्रेड शो 10-11 जनवरी को बिजनेस विजिटर्स के लिए और 12-13 जनवरी को जनता के लिए खुला रहेगा। आयोजन स्थल में विभिन्न विषयों पर आधारित 13 हॉल है – जिनमें ‘मेक इन गुजरात’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ शामिल हैं।

वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट का 10वां एडिशन 'गेटवे टू द फ्यूचर' थीम के साथ 10 से 12 जनवरी तक गांधीनगर में आयोजित किया जा रहा है।

वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट का 10वां एडिशन ‘गेटवे टू द फ्यूचर’ थीम के साथ 10 से 12 जनवरी तक गांधीनगर में आयोजित किया जा रहा है।

समिट में 4 देशों के प्रमुख समेत 32 देशों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए हैं।

समिट में 4 देशों के प्रमुख समेत 32 देशों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए हैं।

वाइब्रेट गुजरात समिट से जुड़ी 4 बड़ी बातें

  • इसकी परिकल्पना पहली बार 2003 में तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के अंडर की गई थी। समिट का पहला एडिशन नवरात्रि उत्सव के दौरान 45 देशों के 1000 से अधिक प्रतिनिधियों के साथ आयोजित किया गया था।
  • वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट का 10वां एडिशन ‘गेटवे टू द फ्यूचर’ थीम के साथ 10 से 12 जनवरी तक गांधीनगर में आयोजित किया जा रहा है। UAE प्रेसिडेंट मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान बुधवार के उद्घाटन समारोह के चीफ गेस्ट है।
  • पीएम मोदी समिट के उद्घाटन के बाद शाम 5 बजे गांधीनगर में तैयार हो रही GIFT सिटी में ग्लोबल फिनटेक CEO कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे और करीब रात आठ बजे प्रधानमंत्री अहमदाबाद से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
  • समिट के स्पेशनल फोकस एरियाज में वूमन एम्पावरमेंट, MSME डेवलपमेंट, न्यू टेक्नोलजी, ग्रीन और स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर और सस्टेनेबल एनर्जी शामिल हैं। समिट में वर्ल्ड लेवल पर प्रासंगिक विषयों पर सेमिनार और कॉन्फ्रेंस सहित अन्य इवेंट होंगे।

UAE प्रेसिडेंट के साथ 3 Km लंबा रोड शो किया था
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने मंगलवार शाम को अहमदाबाद में रोड शो किया था। करीब 3 किमी लंबा यह रोड शो एयरपोर्ट से साबरमती आश्रम तक हुआ। करीब 20 मिनट तक साबरमती आश्रम में रुकने के बाद शाम 7 बजे दोनों के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई।

अहमदाबाद एयरपोर्ट से निकलता हुआ यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद और पीएम मोदी का काफिला।

अहमदाबाद एयरपोर्ट से निकलता हुआ यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद और पीएम मोदी का काफिला।

पीएम मोदी और UAE के प्रेसिडेंट का स्वागत करने के लिए अहमदाबाद की सड़कों पर जगह-जगह भारी भीड़ जमा थी।

पीएम मोदी और UAE के प्रेसिडेंट का स्वागत करने के लिए अहमदाबाद की सड़कों पर जगह-जगह भारी भीड़ जमा थी।

मंगलवार को ग्लोबल ट्रेड शो के उद्घाटन के बाद तिमोर-लेस्ते के राष्ट्रपति जोस-रामोस होर्ता से चर्चा करते हुए पीएम।

मंगलवार को ग्लोबल ट्रेड शो के उद्घाटन के बाद तिमोर-लेस्ते के राष्ट्रपति जोस-रामोस होर्ता से चर्चा करते हुए पीएम।

पीएम मोदी सोमवार की रात करीब 8 बजे अहमदाबाद पहुंच गए थे। एयरपोर्ट पर उनका स्वागत करते हुए राज्यपाल आचार्य देवव्रत, सीएम भूपेंद्र पटेल और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल।

पीएम मोदी सोमवार की रात करीब 8 बजे अहमदाबाद पहुंच गए थे। एयरपोर्ट पर उनका स्वागत करते हुए राज्यपाल आचार्य देवव्रत, सीएम भूपेंद्र पटेल और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल।

मोजाम्बिक के प्रेसिडेंट फिलिप न्यूसी मंगलवार सुबह 9 बजे अहमदाबाद पहुंचे। यहां एयरपोर्ट पर सीएम भूपेंद्र पटेल ने उनका स्वागत किया।

मोजाम्बिक के प्रेसिडेंट फिलिप न्यूसी मंगलवार सुबह 9 बजे अहमदाबाद पहुंचे। यहां एयरपोर्ट पर सीएम भूपेंद्र पटेल ने उनका स्वागत किया।

इन देशों से पहुंचेंगे दिग्गज कारोबारी
गुजरात सरकार से मिली जानकारी के मुताबिक, भारत के कारोबारियों के अलावा ब्रिटेन, यूएई, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, चेक रिपब्लिक, मिस्र, एस्टोनिया, फिनलैंड, जर्मनी, इंडोनेशिया, जापान, केन्या, नीदरलैंड, मलेशिया, माल्टा, मोरक्को, नेपाल, नॉर्वे, पोलैंड, वियतनाम, साउथ कोरिया, रवांडा, सिंगापुर, थाईलैंड, उरुग्वे, घाना, तंजानिया और मोजाम्बिक से दिग्गज कारोबारी समिट में शामिल होने आ रहे हैं।

गुजरात सरकार की ओर से टेस्ला के सीईओ एलन मस्क को भी निमंत्रण भेजा गया है।

गुजरात सरकार की ओर से टेस्ला के सीईओ एलन मस्क को भी निमंत्रण भेजा गया है।

ऑटो सेक्टर पर रहेंगी निगाहें
इस वाइब्रेंट समिट में सभी की नजरें गुजरात के ऑटो सेक्टर पर लगी हैं। समिट में टेस्ला के भी गुजरात आगमन का ऐलान हो सकता है। इसके साथ ही मारुति और देश की अन्य ईवी व्हीकल बनाने वाली कंपनियों की तरफ से बड़ी घोषणा की उम्मीद की जा रही है। इसके अलावा सेमीकंडक्टर की कंपनियां भी बड़े ऐलान कर सकती हैं।

साल 2013 में हुई समिट की फाइल फोटो।

साल 2013 में हुई समिट की फाइल फोटो।

गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए पीएम मोदी ने साल 2003 में पहली 'वाइब्रेंट गुजरात समिट' का शुभारंभ किया था।

गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए पीएम मोदी ने साल 2003 में पहली ‘वाइब्रेंट गुजरात समिट’ का शुभारंभ किया था।

खबरें और भी हैं…