हरियाणा में 5 साल बाद एक्टिव छाजू गैंग: दादा-पिता के बाद पोते ने संभाली कमान; छिप्पी गैंग से खूनी रंजिश, 19 हत्याएं हो चुकीं

रोहतक1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
अनिल छिप्पी फिलहाल जेल में बंद है। उस पर काफी आपराधिक मामले दर्ज है, वो लॉरेंस बिश्नोई सिंडिकेट का मेंबर है। उसे काला जठेड़ी और राजू बसौदा का खास माना जाता है। जबकि कुछ वक्त पहले अपराध की दलदल में उतरे जतिन ने पिछले महीने दीपावली के त्योहार पर गांव कारौर में मोहित नाम के युवक की हत्या कर सनसनी फैला दी। - Dainik Bhaskar

अनिल छिप्पी फिलहाल जेल में बंद है। उस पर काफी आपराधिक मामले दर्ज है, वो लॉरेंस बिश्नोई सिंडिकेट का मेंबर है। उसे काला जठेड़ी और राजू बसौदा का खास माना जाता है। जबकि कुछ वक्त पहले अपराध की दलदल में उतरे जतिन ने पिछले महीने दीपावली के त्योहार पर गांव कारौर में मोहित नाम के युवक की हत्या कर सनसनी फैला दी।

हरियाणा के रोहतक जिले का कारौर गांव का 22 साल का इतिहास काफी डरावना रहा है। यह शहर से करीब आधे घंटे की दूरी पर स्थित 5 हजार की आबादी वाला गांव है। यहां के लोगों ने पहले छाजू राम का आतंक देखा। इसके बाद उसके बेटों और अब पोता जतिन भी उसी राह पर है।

छाजू और छिप्पी गैंग में शुरू हुई रंजिश में अब तक 19 लोगों