हिमाचल में अब ट्रैकिंग पर लगेगी फीस: हर टूरिस्ट के लिए 200 रुपए एंट्री फीस, त्रिउंड ट्रैक पर एक दिन में 20 टेंट लगाने की ही परमिशन

धर्मशाला3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
धर्मशाला का त्रिउंड ट्रेक, अब इस ट्रैक पर जाने के लिए फीस देनी होगी। यही नहीं इस ट्रैक पर अब एक दिन में 20 ही टेंट लगाने की अनुमति दी जाएगी। - Dainik Bhaskar

धर्मशाला का त्रिउंड ट्रेक, अब इस ट्रैक पर जाने के लिए फीस देनी होगी। यही नहीं इस ट्रैक पर अब एक दिन में 20 ही टेंट लगाने की अनुमति दी जाएगी।

हिमाचल सरकार राज्य में ईको टूरिज्म को बड़े स्तर पर प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से नई नीति बनाने जा रही है। इससे पहले सभी हितधारकों को इन नियमों की जानकारी दी जा रही है। ऐसी ही एक बैठक धर्मशाला सर्किल के वन क्षेत्रों में इको-टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए वन विभाग द्वारा आयोजित की गई।

इसमें ट्रैकिंग रूट्स के लिए निर्धारित परमिट फीस की दरें