हिमाचल हाईकोर्ट में डिप्टी CM-CPS केस की सुनवाई: BJP विधायकों ने वापस ली उप-मुख्यमंत्री को चुनौती देने वाली याचिका; अब 2 जनवरी को सुनवाई

शिमला4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
3 याचिकाकर्ताओं ने हिमाचल हाईकोर्ट में डिप्टी सीएम और CPS की नियुक्ति को अंसवैधानिक बताया है। - Dainik Bhaskar

3 याचिकाकर्ताओं ने हिमाचल हाईकोर्ट में डिप्टी सीएम और CPS की नियुक्ति को अंसवैधानिक बताया है।

हिमाचल हाईकोर्ट में बुधवार को डिप्टी CM और मुख्य संसदीय सचिव (CPS) की नियुक्ति को असंवैधानिक बताने वाली याचिका पर सुनवाई हुई। भाजपा के 11 विधायकों की ओर से दायर डिप्टी CM को चुनौती देने वाली याचिका आज वापस ली गई, जबकि CPS मामले में अब 2 जनवरी को सुनवाई होगी।

यह मामला जस्टिस संदीप शर्मा और जस्टिस विवेक ठाकुर की डबल