5000 साल पहले जहां दीपावली हुई…वह जगह आज POK में: स्कंदपुराण में प्राचीन रॉकेट ‘उल्काहस्त’ का वर्णन…कौटिल्य ने 2396 साल पहले ही खोज लिया था बारूद

लखनऊ8 मिनट पहलेलेखक: देवांशु तिवारी

  • कॉपी लिंक

आज दीपों का त्योहार दिवाली है। वैसे तो कार्तिक माह की शुरुआत से ही दिवाली की चमक दिखाई देने लगती है, लेकिन त्रयोदशी से लेकर भाई दूज तक मनाए जाने वाले इस त्योहार की कई पौराणिक मान्यताएं हैं। हिंदू धर्म ग्रंथ स्कंदपुराण और अग्निपुराण में दीपावली का वर्णन मिलता है। माना जाता है कि दिवाली मनाने की परंपरा त्रेतायुग के बाद द्वापर युग से चली आ रही है। उस वक्त यह त्योहार 2 नहीं 5 दिन तक मनाया जाता था।

सवाल है कि दुनिया का पहला दीपक कब और कहां जलाया गया? जश्न