BJP: शिवराज-नरोत्तम से लेकर वसुंधरा तक, भाजपा के दिग्गजों के भविष्य का क्या, अब ये नेता किस पद के दावेदार?

What next for BJP stalwarts like Shivraj singh chouhan Vasundhara raje

BJP
– फोटो : Amar Ujala

विस्तार


हाल ही में संपन्न पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में भाजपा को हिंदी पट्टी के तीन राज्यों में जीत मिली। जहां मध्य प्रदेश में भाजपा ने सत्ता को बरकरार रखते हुए अपनी स्थिति को और मजबूत किया तो राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस से सरकारें छीन ली। 3 दिसंबर को नतीजे सामने आने के बाद हफ्तेभर से ज्यादा समय तक भाजपा ने मुख्यमंत्रियों ने नाम पर सस्पेंस बनाए रखा। हालांकि, 12 दिसंबर आते-आते भाजपा ने तीनों राज्यों में मुख्यमंत्री के चेहरे घोषित किए जिसने सभी को चौंकाया।

मध्य प्रदेश में भाजपा ने चार बार के मुख्यमंत्री रहे शिवराज सिंह चौहान को हटाकर उनके ही कैबिनेट में शिक्षा मंत्री रहे डॉ. मोहन यादव को कमान दे दी। दूसरी ओर राजस्थान में तीन बार के प्रदेश महामंत्री रहे भजन लाल शर्मा के सिर ताज सजा दिया। इस बीच सियासी गलियारों में सबसे ज्यादा चर्चा उन नेताओं की होने लगी है जिन्हें भाजपा ने इस बार मौका नहीं दिया। इसके साथ ही चर्चा उन दिग्गज चेहरों की भी है जो अपना चुनाव हार गए हैं। 

आइए जानते हैं कि ये दस बड़े चेहरे कौन हैं? शिवराज सिंह, वसुंधरा, समेत भाजपा के तमाम बड़े चेहरों का भविष्य क्या है?