CJI बोले- कोर्ट फैसला देते वक्त रिएक्शन नहीं सोचता: इलेक्टेड गवर्नमेंट और ज्यूडीशरी में यही अंतर; सरकार को कानून में कमी दूर करने की छूट

  • Hindi News
  • National
  • DY Chandrachud | Supreme Court CJI On Government Vs Judiciary Difference

नई दिल्ली4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
CJI ने कहा कि एक हफ्ते में एक जज औसतन 200 फैसले देते हैं। - Dainik Bhaskar

CJI ने कहा कि एक हफ्ते में एक जज औसतन 200 फैसले देते हैं।

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि सरकार किसी फैसले में कमी को दूर करने के लिए नया नियम बना सकती है, लेकिन उसे खारिज नहीं कर सकती है।

एक मीडिया हाउस के कार्यक्रम में शनिवार को CJI ने कोर्ट और कानून से जुड़े मुद्दों पर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि जज जब किसी मामले में फैसला देते हैं तो वो ये नहीं सोचते कि समाज और लोग कैसा रिएक्शन देंगे। एक इलेक्टेड गवर्नमेंट और ज्यूडीशरी में यही अंतर होता है।

साथ ही, CJI ने ज्यूडीशरी सिस्टम में महिलाओं के समान मौके देने और ज्यूडीशियल सिस्टम के प्रवेश स्तर पर स्ट्रक्चरल दिक्कतें होने की बात कही। उन्होंने कहा कि हमें इन्क्लुसिव सेंस में योग्यता को फिर से डिफाइन करने की जरुरत है। यदि सभी को समान अवसर मिलेंगे तो और भी महिलाएं ज्यूडीशरी में आएंगी।

जज संवैधानिक नैतिकता से बंधे, समाजिक से नहीं: CJI
CJI ने कहा कि यदि कोई आदेश किसी कानून में कमी या किसी मुद्दे को तय करता है तो इस में सरकार को छूट होती है कि उस कमी को दूर करने के लिए वो नया कानून बनाए।

सरकार ये कभी नहीं कह सकती है कि कोई फैसला गलत है तो हम इसे खारिज करते हैं। सराकर कभी किसी फैसले को खारिज नहीं कर सकती है।

उन्होंने कहा कि किसी मामले में फैसला करने के दौरान जज संवैधानिक नैतिकता में बंधे होते है न कि समाजिक नैतिकता में।

हमने इस साल लगभग 72 हजार मामलों में फैसले दिए हैं और अभी डेढ़ महीने और हैं।

वर्ल्ड कप के लिए क्रिकेट टीम को शुभकामना
CJI ने भारतीय क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप के लिए शुभकामनाएं दी और उन्होंने कहा कि भारत की क्रिकेट टीम मुझे प्रेरणा देती है।

CJI ने कहा कि क्रिकेट टीम की मेंटल और फिजिकल फिटनेस के कमीटमेंट और इसे बनाए रखने के लिए मैं उनकी तारीफ करता हूं। केवल मेल टीम ही नहीं, फिमेल टीम भी ऐसा करती है।

CJI चंद्रचूड़ से जुड़ी और भी खबरें पढ़िए…

CJI बोले- SC तारीख पे तारीख वाली अदालत नहीं बनेगी:रोज 154 केस टाले जाते हैं, वकील एडजर्नमेंट की मांग न करें

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने शुक्रवार 3 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट में लंबित मामलों को सुलझाने में देरी और सुनवाई टालने पर चिंता जताई। CJI ने वकीलों से कहा कि हम नहीं चाहते कि ये (सुप्रीम कोर्ट) तारीख पर तारीख वाली अदालत बन जाए। पूरी खबर पढ़िए…

CJI चंद्रचूड़ बोले- इतिहास में लीगल सिस्टम का मिसयूज हुआ:इसे अन्याय-भेदभाव के लिए हथियार बनाया, हाशिए पर रहे समुदायों को नुकसान पहुंचा

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा है कि लीगल सिस्टम को हाशिए पर रहे समुदायों को दबाने के हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया गया। उन्होंने कहा, ‘अमेरिका में भेदभाव करने वाले कानूनों के बनने से गुलामी प्रथा को बढ़ावा मिला। जिम क्रॉ के कानूनों के जरिए स्थानीय लोगों को निशाना बनाया गया।’ पूरी खबर पढ़िए…

CJI डीवाई चंद्रचूड़ बोले-वकालत में महिलाओं को प्रोत्साहित करना चाहिए:हाईकोर्ट में वकील कोटे से सिर्फ दो महिला जज होने पर जताया आश्चर्य

देश के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने वकालत के पेशे में महिलाओं को प्रोत्साहित करने की बात कही। उन्होंने राजस्थान हाईकोर्ट में वकील कोटे से सिर्फ दो महिला जज होने पर आश्चर्य जताते हुए यह बात कही। पूरी खबर पढ़िए…

CJI बोले- सबको मूर्ख बना सकते हैं, खुद को नहीं:वकीलों से कहा- कानूनी पेशा फलेगा-फूलेगा या खत्म होगा, ये आपकी ईमानदारी पर निर्भर

चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ ने रविवार को कहा कि हम सबको मूर्ख बना सकते हैं, लेकिन खुद को नहीं। हमारा कानूनी पेशा फलेगा-फूलेगा या खत्म हो जाएगा, ये इस बात पर निर्भर करता है कि हम अपनी ईमानदारी बरकरार रखते हैं या नहीं। पूरी खबर पढ़िए…

खबरें और भी हैं…