FBI Chief: भारत ने एफबीआई से खालिस्तानियों से जुड़ी जानकारी साझा करने को कहा; NIA चीफ से इन मुद्दों पर चर्चा

NIA asks FBI Chief Christopher A Wray to share intel on pro-Khalistan supporters residing in US Know Updates

भारत और अमेरिका
– फोटो : Social Media

विस्तार


अमेरिका खुफिया और सुरक्षा एजेंसी संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) के प्रमुख इन दिनों भारत दौरे पर हैं। अपने इस दौरे के दौरान एफबीआई प्रमुख क्रिस्टोफर ए. रे एनआईए के मुख्यालय पहुंचे। उनके साथ उच्च स्तरीय एफबीआई प्रतिनिधिमंडल भी था। यहां उन्होंने एनआईए के महानिदेशक दिनकर गुप्ता के साथ ही दोनों एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारियों ने व्यापक चर्चा की। बैठक के दौरान भारत ने उनसे खालिस्तानियों से जुड़ी जानकारी साझा करने को कहा। 

एनआईए ने यह भी बताया कि बैठक के दौरान एफबीआई प्रमुख से उत्तरी अमेरिकी देशों (कनाडा) में रहने वाले सभी खालिस्तान समर्थकों के बारे में खुफिया जानकारी साझा करने को कहा है। इसके अलावा, भारत ने एफबीआई से उन संदिग्ध व्यक्तियों के बारे में जानकारी साझा करने का भी अनुरोध किया है, जिन्हें हाल के सालों में अलगाववादी आंदोलन में भर्ती किया गया है। 

गौरतलब है कि यह अपडेट तब सामने आया है जब हाल ही में अमेरिकी प्रशासन ने एक भारतीय नागरिक और एक भारतीय एजेंसी के अधिकारी के खिलाफ खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या का षड़यंत्र रचने के आरोप लगाए थे। हालांकि, भारतीय विदेश मंत्रालय ने इसका कड़ा विरोध किया था।