IIT बॉम्बे को गुमनाम डोनर ने दिए 160 करोड़ रुपए: इससे कैंपस में ग्रीन एनर्जी एंड सस्टेनेबिलिटी रिसर्च हब बनवाया जाएगा

  • Hindi News
  • National
  • IIT Bombay Receives ₹160 Crore Donation For Green Research Hub From Anonymous Alumnus

मुंबई2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

IIT बॉम्बे को एक गुमनाम डोनर से 160 करोड़ रुपए का दान मिला है। IIT के डायरेक्टर प्रोफेसर सुभाशीष चौधरी ने कहा, भारतीय शिक्षा जगत में यह एक दुर्लभ घटना है कि कोई परोपकारी व्यक्ति गुमनाम रहना चाहता है। USA में आम चलन है, मुझे नहीं लगता कि भारत में किसी भी यूनिवर्सिटी को कोई ऐसा डोनेशन मिला है जहां डोनर गुमनाम रहना चाहता है।

दानदाताओं को पता है कि जब वे IIT बॉम्बे को पैसा देंगे, तो इसका उपयोग कुशलतापूर्वक और सही उद्देश्य के लिए किया जाएगा। बताया जा रहा है कि ये डोनर एक एल्युमिनी हो सकता है।

लोन ले रहा है संस्थान
यह दान ऐसे समय में आया है जब संस्था बजट में कटौती से प्रभावित हुई है और विस्तार के लिए उच्च शिक्षा वित्तीय एजेंसी (HEFA) से लोन ले रही है। दान के रूप में मिले 160 करोड़ रुपए कैंपस में ग्रीन एनर्जी एंड सस्टेनेबिलिटी रिसर्च हब (GESR) स्थापित करने में खर्च की जाएगी। इसका एक हिस्सा नए बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए इस्तेमाल किया जाएगा और एक बड़ा हिस्सा रिसर्च के लिए अलग रखा जाएगा। प्रोफेसर चौधरी ने कहा, इसका उद्देश्य ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देते हुए व्यावहारिक और परिवर्तनकारी समाधान तलाशना है।

IIT बॉम्बे कैम्पस में GESR एक अत्याधुनिक स्टेट ऑफ द आर्ट शैक्षणिक भवन के रूप में विकसित होगा।

रिसर्च में मदद करेगा
प्रोफेसर चौधरी ने यह हब सौर फोटो वोल्टिक्स, बैटरी टेक्नोलॉजी, स्वच्छ वायु विज्ञान, जैव ईंधन, बाढ़ की भविष्यवाणी और कार्बन एमिशन सहित कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में रिसर्च में मदद करेगा। आईआईटी बॉम्बे कैंपस में ग्रीन हब उद्योग-अनुरूप ट्रेनिंग देगा। साथ ही दुनिया की दूसरी यूनिवर्सिटी और इंस्टीट्यूशंस के साथ सहयोग विकसित करेगा।

खबरें और भी हैं…