IS ने महाराष्ट्र-गुजरात में ड्रोन हमले की साजिश रची थी: बम ब्लास्ट-फायरिंग की थी प्लानिंग; NIA की जांच में खुलासा

नई दिल्ली7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
NIA ने 2 नवंबर को पुणे में रेड मारी थी। जिसके बाद अधिकारियों को IS की साजिश का पता चला था। - Dainik Bhaskar

NIA ने 2 नवंबर को पुणे में रेड मारी थी। जिसके बाद अधिकारियों को IS की साजिश का पता चला था।

अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) महाराष्ट्र के पुणे, मुंबई और गुजरात के अहमदाबाद व सूरत में हमास जैसा आतंकी हमला करने की साजिश रच रहा था। दरअसल, बीते 7 अक्टूबर को फिलीस्तीन के चरमपंथी संगठन हमास ने इजरायल पर ड्रोन और जमीन से हमला किया था। ठीक ऐसी ही ड्रोन से हमले की प्लानिंग IS की थी।

इसके अलावा IS इन शहरों में फायरिंग करने की प्लानिंग भी कर चुका था। लेकिन बीते 2 नवंबर को NIA ने रेड मारकर पुणे में IS का एक मॉड्यूल ध्वस्त किया था। रेड के दौरान अधिकारियों को एक ड्रोन, IED विस्फोटक और कई हथियार मिले थे। इसके बाद NIA ने 3 आतंकियों को भी गिरफ्तार किया था, जिनसे पूछताछ के बाद अधिकारियों को पूरी साजिश के बारे में पता चला।

IS से आतंकियों को नहीं मिली थी फंडिंग
बीते 2 नवंबर को एनआईए ने जब पुणे में आईएस का एक मॉड्यूल ध्वस्त किया तो एक ड्रोन, आईईडी विस्फोटक और कई हथियार मिले थे। इसके बाद आतंकी मोहम्मद शाहनवाज आलम को गिरफ्तार किया था। आलम ने बताया कि उसने रिजवान अली, अब्दुल्ला शेख, लियाकत खान के साथ चारों शहरों की रेकी की थी।

एनआईए को जांच में यह भी पता चला कि जब विदेशी चैनलों से आतंकियों को फंडिंग नहीं मिल रही थी तो उन्होंने लूटपाट व डकैती की। आलम ने कई दुकानों व घरों में लूटपाट की थी। इस पैसे का प्रयोग हथियार व विस्फोटक बनाने का सामान जुटाने में किया। आलम इन घटनाओं के बाद जब एक मोटरसाइकिल चुराकर कहीं जा रहा था, तब पुलिस के हत्थे चढ़ा। एनआईए ने आलम की पहचान करने के लिए डीएनए टेस्ट का सहारा लिया था।

ड्रोन उड़ाने और भीड़ में फायरिंग की प्रैक्टिस कर चुके थे आतंकी
एनआईए सूत्रों के मुताबिक तीनों आतंकियों ने आलम के बयान की पुष्टि की और बताया कि उनका चारों शहरों में हमास जैसा आतंकी हमला करने का प्लान था। इसके लिए उन्हें ड्रोन उड़ाने और घातक हथियारों से फायरिंग की प्रैक्टिस भी कराई गई थी।

आतंकी साजिश को कैसे अंजाम देना है, इसके हाथ से लिखे कुछ नोट्स पुणे के कोठरूड क्षेत्र से बरामद हुए थे। खुफिया एजेंसियों को 4 बड़े शहरों में आतंकी हमले की प्लानिंग का इनपुट मिला था। इसके लिए आतंकियों को ड्रोन असेंबल करने की भी ट्रेनिंग दी जा चुकी थी। इसके इनपुट के बाद ही आतंकियों की तलाश तेज हुई।

NIA को शक- बेंगलुरु कैफे ब्लास्ट के तार भी IS से जुड़े

बेंगलुरु के रामेश्‍वरम कैफे में 1 मार्च को दोपहर करीब 1 बजे बम विस्‍फोट हुआ था। इसमें 9 लोग घायल हो गए थे।

बेंगलुरु के रामेश्‍वरम कैफे में 1 मार्च को दोपहर करीब 1 बजे बम विस्‍फोट हुआ था। इसमें 9 लोग घायल हो गए थे।

कर्नाटक के बेंगलुरु में 1 मार्च को हुए बम ब्लास्ट के तार भी IS से जुड़ सकते हैं। NIA ने मामले को लेकर 7 राज्यों में 17 ठिकानों पर छापे मारे थे। इस दौरान बेंगलुरु के ​​​​​आरटी नगर में टी नजीर नाम के शख्स के घर पर भी छापा मारा था। NIA को शक है कि टी नजीर के IS से जुड़ा है। उसने कथित तौर पर कैफे ब्लास्ट के लिए आतंकवादियों को उकसाया था। पूरी खबर पढ़ें…

ये खबरें भी पढ़ें…

मंगलुरु में कुकर ब्लास्ट केस में भी IS का आतंकी पकड़ाया था, समय से पहले ही फट गया था बम

कर्नाटक के मंगलुरु में नवंबर 2022 को ऑटो में हुए धमाके के मामले में IS का एक आतंकी पकड़ाया था। आतंकी मोहम्मद शारिक कुकर बम लेकर ऑटो में पैंसेंजर बनकर बैठा था। उसका टारगेट शहर का भीड़-भाड़ वाला इलाका था। लेकिन बम ऑटो में ही फट गया और खुद शारिक इसका शिकार हाे गया। वह 40 फीसदी तक जल चुका है। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…