Jharkhand: पलामू में किराए के मकान में रहकर करते थे साइबर धोखाधड़ी, छापेमारी के दौरान 10 अपराधी गिरफ्तार

Jharkhand Police arrested several cyber criminals in Palamu district news in hindi

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


झारखंड के पलामू जिले में कम से कम 10 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी बरामद किया गया है। चियांकी क्षेत्र में शुक्रवार को छापेमारी के दौरान पुलिस ने साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया। 

मेदिनीनगर (ग्रामीण) थाना प्रभारी उत्तम कुमार ने कहा, “ये सभी साइबर अपराधी एक किराए के घर में रह रहे थे। अलग-अलग जगहों से अपराधी ऑनलाइन सट्टेबाजी एप्लिकेशन के जरिए अपने शिकार को फंसाकर साइबर धोखाधड़ी करते थे।” उन्होंने आगे बताया कि छापेमारी के दौरान उनके पास से 23 मोबाइल फोन, आठ कंप्यूटर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए गए हैं।