Jharkhand: भाजपा-आजसू के बीच सीट बंटवारे पर बनी सहमति; जानें कौन कहां से लड़ेगा

Agreement reached on seat sharing between BJP and AJSU in Jharkhand

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह।
– फोटो : एएनआई

विस्तार


देश में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सियासी सरगर्मियां तेज हैं। इसी बीच, झारखंड में भाजपा और आजसू के बीच सीटों पर सहमति बन गई है। भारतीय जनता पार्टी के महासचिव अरुण सिंह ने इस बारे में जानकारी दी है। 

उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर बताया कि बीजेपी ने आजसू के साथ पुराने और स्वाभाविक गठबंधन के तहत लोकसभा चुनाव में झारखंड के 13 लोकसभा संसदीय क्षेत्रों में बीजेपी और एक संसदीय क्षेत्र गिरिडीह में आजसू पार्टी के उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है।

अरुण सिंह ने लिखा, यह गठबंधन भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प विकसित भारत, आत्मनिर्भर भारत, स्वावलंबी भारत, समर्थ भारत के संकल्प को मजबूत करेगा। उन्होंने अपनी पोस्ट में यह भी लिखा कि 4 जून को झारखंड के सभी 14 संसदीय क्षेत्रों में चुनाव में गठबंधन के उम्मीदवार 400 से ज्यादा सीटें जीतने का लक्ष्य हासिल करेंगे।