Jharkhand LIVE: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ईडी की पूछताछ, झारखंड के सत्ताधारी परिवार में कलह भी आई सामने

06:50 PM, 31-Jan-2024

144 लागू की गई

रांची में राजभवन, सीएम आवास और प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय के 100 मीटर के दायरे में सीआरपीसी की धारा 144 लागू की गई।

06:11 PM, 31-Jan-2024

सोरेन के आवास के परिसर में दो मिनी बसें आईं

रांची में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के आवास के परिसर में दो मिनी बसें प्रवेश करती देखी गईं। कथित भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए ईडी अधिकारियों की एक टीम सीएम सोरेन के आवास पर है।

 

05:42 PM, 31-Jan-2024

सीता सोरेन ने कल्पना के खिलाफ खोला मोर्चा

सत्तारूढ़ सोरेन परिवार में झामुमो विधायक सीता सोरेन के तेवर सख्त हो गए हैं। सुप्रीमो शिबू सोरेन की बड़ी बहू ने खुले तौर पर कहा कि वह कल्पना सोरेन को मुख्यमंत्री बनाने के किसी भी कदम का विरोध करेंगी। सीता सोरेन ने कल्पना सोरेन को झामुमो विधायक दल का नेता बनाने के किसी भी कदम पर कड़ी आपत्ति जताई। जामा विधायक ने कहा कि मैं पूछना चाहती हूं कि केवल कल्पना सोरेन ही क्यों, जो विधायक भी नहीं हैं और उनके पास कोई राजनीतिक अनुभव भी नहीं है।’

03:53 PM, 31-Jan-2024

प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों के खिलाफ शिकायत

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। सूत्रों के मुताबिक, शिकायत एससी-एसटी एक्ट के तहत दर्ज करवाई गई है।

02:16 PM, 31-Jan-2024

झारखंड सरकार में मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा, “संवैधानिक शक्तियों का सदुपयोग करेंगे। हम इन सारी परिस्थितियों के विरुद्ध पूरी ताकत के साथ खड़े हैं। लोकतांत्रिक मूल्यों को हर कीमत पर बचाएंगे। लोगों ने बहुमत दिया है, लोगों के उत्थान के लिए सरकार अपने दायित्व का निर्वहन करेगी।”

01:50 PM, 31-Jan-2024

झामुमो सांसद बोलीं- विपक्षी गठबंधन एकजुट है

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन को मुख्यमंत्री बनाए जाने की अटकलों के बीच झामुमो सांसद महुआ माझी ने कहा है कि पार्टी ने हर स्थिति से निपटने की योजना तैयार रखी है। पूरे गठबंधन के सभी नेता साथ हैं। उन्होंने कहा है कि हेमंत सोरेन ही मुख्यमंत्री रहेंगे। हमें कल्पना सोरेन के सीएम बनाए जाने के अनुमानों का पता मीडिया से ही लगा है।

01:32 PM, 31-Jan-2024

कथित भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए ED अधिकारियों की एक टीम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पर पहुंची।

 

01:22 PM, 31-Jan-2024

झारखंड सीएम के आवास पर पहुंचे ईडी अफसर

प्रवर्तन निदेशालय के अफसर हेमंत सोरेन से पूछताछ के लिए उनके रांची स्थित आवास पहुंच चुके हैं। ईडी की एक टीम उनसे जमीन घोटाला मामले में पूछताछ करेगी।

12:57 PM, 31-Jan-2024

झारखंड के राजभवन तक मार्च निकालने की तैयारी में झामुमो कार्यकर्ता

झारखंड सीएम हेमंत सोरेन से प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया है। पार्टी के कई कार्यकर्ता यहां मोराबादी ग्राउंड में जुटे हैं। समर्थकों की यह भीड़ राजभवन तक मार्च निकालने की तैयारी कर रही है। 

 

12:36 PM, 31-Jan-2024

हेमंत सोरेन से ईडी की पूछताछ से पहले पूरे रांची में जबरदस्त सुरक्षा व्यवस्था तैनात की गई है। रांची सिटी के एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि सुरक्षा के सभी बिंदुओं पर नजर रखते हुए हमने पर्याप्त बलों की तैनाती की है… मुख्यमंत्री आवास, राजभवन, ED कार्यालय सभी जगहों पर धारा 144 लगाई गई है।

12:10 PM, 31-Jan-2024

देश की जनता मोदी सरकार को सबक सिखाए: प्रियंका चतुर्वेदी

शिवसेना (उद्धव-बालासाहेब) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, “विपक्ष को घेरने के लिए ये लोग (भाजपा) किसी भी हद तक गिर सकते हैं। चुनाव आयोग, ED, IT, CBI सभी स्वतंत्र एजेंसियों ने जिस तरह अपने घुटने टेक दिए हैं और भाजपा के दरबार में दरबारी बनकर रह गए हैं… यह देश के लिए दुखद है… देश की जनता से उम्मीद है कि वे इसका संज्ञान लेकर इन्हें सबक सिखाएं…”

11:20 AM, 31-Jan-2024

नकदी बरामदगी बाबूलाल और ईडी की साजिश : झामुमो

झामुमो प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने दावा किया कि दिल्ली आवास से जो 36 लाख नकद बरामद बताए जा रहे हैं, वह सीएम की छवि खराब करने की ईडी और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की साजिश है। उन्होंने सवाल उठाया, जब हेमंत सोरेन ने ईडी को अपना बयान दर्ज कराने 31 जनवरी को बुलाया था, तो एजेंसी उनके दिल्ली आवास पर 29 को ही क्यों पहुंच गई? इसके पीछे बाबूलाल और ईडी का हाथ है। वे सोरेन से अपराधी की तरह पेश आ रहे हैं, लेकिन सीएम किसी से नहीं डरते।

10:52 AM, 31-Jan-2024

झारखंड में संवैधानिक संकट : मरांडी

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने दावा किया कि मुख्यमंत्री सोरेन के अचानक लापता हो जाने के कारण राज्य में सांविधानिक संकट जैसी स्थिति बन गई थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, करीब 40 घंटे तक गायब रहने के बाद सीएम सोरेन के रांची सुरक्षित लौटने पर लोगों ने राहत की सांस ली है। राज्य के पुलिस महानिदेशक और खुफिया विभाग को भी उनके बारे में जानकारी नहीं होना गंभीर बात है।  

 

10:48 AM, 31-Jan-2024

सीएम आवास, ईडी दफ्तर व राजभवन के पास निषेधाज्ञा

राजधानी रांची में सुबह नौ से दस बजे तक धारा 144 लागू रहेगी। जिला प्रशासन ने यह फैसला लिया है। मुख्यमंत्री आवास, ईडी दफ्तर और राजभवन के आस-पास धारा 144 रहेगी। सोरेन के खिलाफ ईडी की कार्रवाई के बीच रांची में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। अतिरिक्त मुख्य सचिव अविनाश कुमार ने बताया, सीएम आवास, राजभवन और ईडी दफ्तर के 100 मीटर के दायरे में सुबह 10 से रात 10 बजे के बीच निषेधाज्ञा लागू की गई है।

10:22 AM, 31-Jan-2024

झामुमो नेता बोले- हम हर स्थिति से निपटने को तैयार

झारखंड CM हेमंत सोरेन से ईडी की पूछताछ पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेता मनोज पांडे ने कहा, “…मुख्यमंत्री ने पहले भी प्रश्नों के उत्तर दिए थे, आज भी देंगे, वे पूछताछ में सहयोग करेंगे लेकिन एजेंसियों का जो पूर्वाग्रह दिखता है उससे लगता है जैसे ऊपर से उन्हें कोई टास्क मिला हो… हम सभी लोग और हमारे मुख्यमंत्री हर स्थिति से निपटने को तैयार हैं।”