Jungle Safari: NCR में यहां बनने जा रही दुनिया की सबसे बड़ी जंगल सफारी, इसी साल शुरू होगा काम; CM ने किया एलान

construction work of the world largest jungle safari being built in Haryana will start in 2024

NCR में यहां बनेगी दुनिया की सबसे बड़ी जंगल सफारी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


गुरुग्राम और नूंह में 10 हजार एकड़ में बनने वाली जंगल सफारी को लेकर हरियाणा के बजट में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने घोषणा की है। इसको लेकर बीते सोमवार को दिल्ली में संबंधित विभागों ने एक प्रेजेंटेशन भी दिया था। इस योजना से हरियाणा में पर्यटन बढ़ेगा। दुनिया की सबसे बड़ी और अनोखी जंगल सफारी को लेकर देश दुनिया के लोगों में दिलचस्पी है। जंगल सफारी कई चरणों में बनना है। पहला चरण दो वर्षों में पूरा हो जाएगा। इसमें पर्यटन विभाग, वन विभाग, वन्य जीव विभाग, चिड़ियाघर प्राधिकरण शामिल है।