KKR vs LSG Live Score : शुरुआती झटकों के बाद सॉल्ट ने संभाली केकेआर की पारी, मोहसिन ने लिए दो विकेट

06:08 PM, 14-Apr-2024

KKR vs LSG Live : सॉल्ट की शानदार पारी

लखनऊ सुपरजाएंट्स के गेंदबाजों ने केकेआर को पावरप्ले के दौरान दो झटके दिए, लेकिन सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट ने शानदार पारी खेल केकेआर को संभाला। कोलकाता ने पावरप्ले खत्म होने के बाद दो विकेट पर 58 रन बनाए हैं। फिलहाल सॉल्ट 16 गेंदों पर 30 रन और कप्तान श्रेयस अय्यर 10 गेंदों पर पांच रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। 

05:53 PM, 14-Apr-2024

KKR vs LSG Live : मोहसिन को मिला दूसरा विकेट

तेज गेंदबाज मोहसिन खान ने अंगकृष रघुवंशी को आउट कर केकेआर को दूसरा झटका दिया। रघुवंशी छह गेंदों पर सात रन बनाकर आउट हुए। नए बल्लेबाज के तौर पर कप्तान श्रेयस अय्यर क्रीज पर उतरे हैं और उनके साथ फिल सॉल्ट मौजूद हैं। 

05:45 PM, 14-Apr-2024

KKR vs LSG Live : सुनील नरेन पवेलियन लौटे

लखनऊ द्वारा मिले 162 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता ने सलामी बल्लेबाज सुनील नरेन का विकेट गंवा दिया है। नरेन छह गेंदों पर छह रन बनाकर आउट हुए। नरेन को मोहसिन खान ने आउट किया। इससे पहले केकेआर ने अच्छी शुरुआत की थी और पहला ओवर डालने आए शामार जोसेफ के ओवर से 22 रन जुटाए थे। फिलहाल क्रीज पर फिल सॉल्ट के साथ अंगकृष रघुवंशी मौजूद हैं।

05:35 PM, 14-Apr-2024

KKR vs LSG Live : केकेआर की पारी शुरू

कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी शुरू हो चुकी है और टीम के लिए फिल सॉल्ट और सुनील नरेन पारी की शुरुआत करने उतरे हैं। लखनऊ ने केकेआर के सामने 162 रनों का लक्ष्य रखा है। लखनऊ के लिए गेंदबाजी की शुरुआत करने शामार जोसेफ आए हैं जो इस मैच से टीम के लिए डेब्यू कर रहे हैं। 

05:19 PM, 14-Apr-2024

KKR vs LSG Live : केकेआर को मिला 162 रनों का लक्ष्य

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की अगुआई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर लखनऊ सुपरजाएंट्स को 20 ओवर में सात विकेट पर 161 रन पर रोका। लखनऊ के लिए निकोलस पूरन ने 32 गेंदों पर दो चौके और चार चौकों की मदद से सर्वाधिक 45 रन बनाए, जबकि कप्तान केएल राहुल ने 27 गेंदों पर 39 रनों की पारी खेली। केकेआर के सामने जीत के लिए 162 रनों का लक्ष्य है। 

केकेआर ने दिए शुरुआती झटके

इससे पहले, कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला। लखनऊ सुपरजाएंट्स के लिए क्विंटन डिकॉक और कप्तान केएल राहुल ने पारी का आगाज किया। डिकॉक और राहुल ने पहला ओवर डालने आए मिचेल स्टार्क के शुरुआती ओवर से 11 रन बटोरकर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई, लेकिन वैभव अरोड़ा ने डिकॉक को आउट कर लखनऊ को शुरुआती झटका दिया। डिकॉक आठ गेंदों पर दो चौकों की मदद से 10 रन बनाकर आउठ हुए। इसके बाद नए बल्लेबाज के रूप में उतरे दीपक हुड्डा भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके और स्टार्क ने उन्हें अपना शिकार बनाया। 

राहुल की सधी हुई पारी

शुरुआती झटकों के बाद कप्तान केएल राहुल और आयुष बदोनी ने लखनऊ सुपरजाएंट्स को संभाला।इन दोनों बल्लेबाजों ने सधी हुई बल्लेबाजी कर तीसरे विकेट के लिए 39 रनों की साझेदारी की। राहुल ने हालांकि बीच-बीच में हाथ खोले और कुछ बड़े शॉट लगाए। इस दौरान उन्होंने आईपीएल में 300 छक्के भी पूरे किए। राहुल धीरे-धीरे अर्धशतक की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन आंद्रे रसेल ने उनकी पारी का अंत किया। राहुल 27 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्कों की मदद से 39 रन बनाकर आउट हुए। 

लखनऊ की खराब बल्लेबाजी

राहुल के आउट होने के बाद लखनऊ की पारी लड़खड़ा गई। कप्तान के पवेलियन लौटने के बाद क्रीज पर उतरे मार्कस स्टोइनिस ने दो चौके जड़कर तेज बल्लेबाजी करने की कोशिश की, लेकिन वरुण चक्रवर्ती ने विकेट के पीछे फिल सॉल्ट के हाथों कैच कराकर स्टोइनिस को आउट किया। इसके कुछ देर बाद ही आयुष बदोनी भी अपना विकेट गंवा बैठे। बदोनी को सुनील नरेन ने अपना शिकार बनाया। बदोनी 27 गेंदों पर दो चौके और एक छक्के की मदद से 29 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 

निकोलस पूरन ने बांधा समां

लगातार झटकों के बाद निकोलस पूरन ने कुछ बड़े शॉट खेलकर लखनऊ को मुसीबत से उबारने की कोशिश की। पूरन ने क्रुणाल पांड्या के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 44 रनों की साझेदारी की जो लखनऊ की इस मैच में सबसे बड़ी साझेदारी रही। पूरन अर्धशतक की ओर बढ़ रहे थे तभी स्टार्क ने विकेट के पीछे सॉल्ट के हाथों कैच कराकर उनकी पारी का अंत किया। पूरन ने 32 गेंदों पर दो चौके और चार छक्कों की मदद से सर्वाधिक 45 रन बनाए।

05:13 PM, 14-Apr-2024

KKR vs LSG Live : निकोलस पूरन अर्धशतक से चूके

केकेआर के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने निकोलस पूरन को आउट कर लखनऊ को छठा झटका दिया। पूरन 32 गेंदों पर दो चौके और चार छक्कों की मदद से 45 रन बनाकर पवेलियन लौटे। स्टार्क का इस मैच का यह दूसरा विकेट है। 

04:59 PM, 14-Apr-2024

KKR vs LSG Live : लखनऊ की धीमी बल्लेबाजी

कोलकाता के गेंदबाजों ने लखनऊ के बल्लेबाजों पर शिकंजा कसा हुआ है और लखनऊ की बल्लेबाजी धीमी चल रही है। केकेआर ने लखनऊ के पांच विकेट गंवा दिए हैं। लखनऊ की टीम ने 17 ओवर की समाप्ति के बाद पांच विकेट पर 126 रन बनाए हैं। फिलहाल क्रीज पर क्रुणाल पांड्या और निकोलस पूरन मौजूद हैं। 

04:45 PM, 14-Apr-2024

KKR vs LSG Live : नरेन ने बदोनी का विकेट लिया

लखनऊ सुपरजाएंट्स की पारी पूरी तरह लड़खड़ा गई है और आयुष बदोनी भी पवेलियन लौट गए हैं। केकेआर के स्टार स्पिनर सुनील नरेन ने बदोनी को आउट कर टीम को पांचवीं सफलता दिलाई। बदोनी 27 गेंदों पर 29 रन बनाकर आउट हुए। लखनऊ ने 14.4 ओवर तक 111 रन के स्कोर पर पांच विकेट गंवा दिए हैं। 

04:31 PM, 14-Apr-2024

KKR vs LSG Live : मार्कस स्टोइनिस पवेलियन लौटे

केकेआर के गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने मार्कस स्टोइनिस को आउट कर लखनऊ सुपरजाएंट्स को चौथा झटका दिया। स्टोइनिस पांच गेंदों पर दो चौकों की मदद से 10 रन बनाकर आउट हुए। फिल सॉल्ट ने विकेट के पीछे शानदार कैच पकड़कर स्टोइनिस को बड़ी पारी खेलने से रोका। नए बल्लेबाज के तौर पर निकोलस पूरन क्रीज पर उतरे हैं। 

04:25 PM, 14-Apr-2024

KKR vs LSG Live : रसेल ने केएल राहुल की पारी का अंत किया

ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने लखनऊ सुपरजाएंट्स के कप्तान केएल राहुल को आउट कर कोलकाता को तीसरी सफलता दिलाई। राहुल अच्छी फॉर्म में दिख रहे थे और अर्धशतक के करीब बढ़ रहे थे, लेकिन रसेल ने राहुल को पवेलियन भेज दिया। राहुल 27 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्के की मदद से 39 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसी के साथ राहुल और आयुष बदोनी के बीच साझेदारी टूट गई। राहुल के आउट होने के बाद मार्कस स्टोइनिस नए बल्लेबाज के तौर पर क्रीज पर उतरे हैं।