Lok Sabha Election 2024 Live: चंद्रशेखर को चुनाव आयोग का नोटिस, ओवैसी करेंगे प्रकाश आंबेडकर का समर्थन

10:56 AM, 17-Apr-2024

राहुल गांधी ने भाजपा पर साधा निशाना

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बुधवार को गाजियाबाद में मीडिया से रूबरू हुए। इस दौरान राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि असली मुद्दों की बात नहीं करते। लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश की जा रही है। राहुल गांधी ने दावा किया कि भाजपा महज 150 सीटों पर सिमट कर रह जाएगी।

राहुल ने आगे कहा, “कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, ‘यह चुनाव विचारधारा का चुनाव है। एक तरफ  आरएसएस और भाजपा संविधान और लोकतांत्रिक को खत्म करने की कोशिश कर रही है, और दूसरी तरफ INDI गठबंधन और कांग्रेस पार्टी संविधान और लोकतंत्र को बचाने की कोशिश कर रही है। चुनाव में 2-3 बड़े मुद्दे हैं। बेरोजगारी सबसे बड़ी है और महंगाई दूसरी सबसे बड़ी है, लेकिन भाजपा ध्यान भटकाने में लगी है। न तो प्रधानमंत्री और न ही भाजपा मुद्दों पर बात करती है।”

10:43 AM, 17-Apr-2024

तमिलनाडु में द्रमुक उम्मीदवारों का चुनाव प्रचार

तमिलनाडु में डीएमके पेरम्बलुर लोकसभा उम्मीदवार के.एन. अरुण नेहरू ने टोल गेट पर रोड शो किया। उनके अलावा मध्य चेन्नई निर्वाचन क्षेत्र से डीएमके उम्मीदवार दयानिधि मारन ने ट्रिप्लिकेन में चुनाव प्रचार किया।

10:03 AM, 17-Apr-2024

कोयंबटूर निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा के उम्मीदवार अन्नामलाई ने किया चुनाव प्रचार

तमिलनाडु में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और कोयंबटूर के उम्मीदवार के. अन्नामलाई ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव प्रचार किया।

 

09:25 AM, 17-Apr-2024

चंद्रशेखर को चुनाव आयोग का नोटिस

चुनाव आयोग ने पांच अप्रैल को सिरसिला में कांग्रेस के खिलाफ टिप्पणी करने पर बीआरएस अध्यक्ष और तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव को नोटिस जारी किया है। आयोग ने उन्हें 18 अप्रैल को 11 बजे तक अपना जवाब दर्ज करने को कहा है।

 

09:20 AM, 17-Apr-2024

दक्षिण चेन्नई के अन्नाद्रमुक उम्मीदवार ने किया चुनाव प्रचार

तमिलनाडु के दक्षिण चेन्नई के अन्नाद्रमुक के उम्मीदवार जे. जयवर्धन ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से भी बात की। जयवर्धन ने कहा, “अगर आप मेरे निर्वाचन क्षेत्र के बारे में बात करें, तो यहां लोगों की तरफ से उत्साहजनक पतिक्रिया मिल रही है।”

उन्होंने आगे कहा, “लोग द्रमुक सरकार से नाराज हैं। इसलिए जहां भी मैं जाता हूं, वहां लोगों की तरफ से मुझे सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। वे हमारी सराहना कर रहे हैं। पूरे तमिलनाडु में द्रमुक विरोधी लहर है। द्रमुक को न केवल मेरे निर्वाचन क्षेत्र से हार मिलेगा, बल्कि वह हर जगह से हारेंगे।”

 

08:54 AM, 17-Apr-2024

Lok Sabha Election 2024 Live: चंद्रशेखर को चुनाव आयोग का नोटिस, ओवैसी करेंगे प्रकाश आंबेडकर का समर्थन

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने वंचित बहुजन अघाड़ी (वीबीए) नेता प्रकाश आंबेडकर को अपनी पार्टी का समर्थन देने की घोषणा की है। लोकसभा चुनाव के लिए प्रकाश आंबेडकर महाराष्ट्र के अकोला सीट से चुनाव लड़ने वाले हैं। बता दें कि 2019 लोकसभा चुनाव के लिए वीबीए और एआईएमआईएम ने गठबंधन किया था, लेकिन बाद में उसी साल यह गठबंधन महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में टूट गया।

असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को कहा, “हमारा मानना है कि दलितों का नेतृत्व सामने आना चाहिए। मैं आईएमआईएम की टीम से अपील करता हूं कि वे अकोला में प्रकाश आंबेडकर को अपना वोट दें।” प्रकाश आंबेडकर देश के संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर के पोते हैं। 

ओवैसी ने कहा कि एआईएमआईएम आगामी लोकसभा चुनाव पुणे से लड़ेगी और उन्होंने अनीस सुंडके को अपना उम्मीदवार बनाया है। एआईएमआईएम प्रमुख ने मराठा आरक्षण कार्यकर्ता मनोज जरांगे से भी बातचीत की कोशिश की। उन्होंने कहा, “एक दुबले-पतले शरीर वाले व्यक्ति ने महाराष्ट्र सरकार को हिला कर रख दिया। मुझे लगता है कि जरांगे को अपनी पार्टी बनानी चाहिए, क्योंकि पार्टी बनाने के बाद ही न्याय मिल सकता है।” ओवैसी ने आरोप लगाया कि चुनाव में एआईएमआईएम के औरंगाबाद लोकसभा सीट के उम्मीदवार इम्तयाज जलील के खिलाफ सभी पार्टियां एकजुट हो गईं है।