LSG vs GT Live : लखनऊ को लगा पांचवां झटका, बडोनी पवेलियन लौटे, राशिद ने लिया विकेट

09:07 PM, 07-Apr-2024

LSG vs GT Live : बडोनी हुए आउट

राशिद खान ने लखनऊ सुपरजाएंट्स को पांचवां झटका दिया है। आयुष बडोनी 11 गेंदों पर 20 रन बनाकर आउट हो गए हैं। क्रीज पर निकोलस पूरन के साथ क्रुणाल पांड्या मौजूद हैं। निकोलस 15 गेंदों पर 22 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

09:00 PM, 07-Apr-2024

LSG vs GT Live : गुजरात के गेंदबाजों ने कसा शिकंजा

लखनऊ सुपरजाएंट्स की पारी गुजरात टाइटंस के खिलाफ धीमी पड़ गई है। लखनऊ ने 17 ओवर की समाप्ति तक चार विकेट पर 126 रन बनाए हैं। क्रीज पर आयुष बडोनी छह गेंदों पर 10 रन और निकोलस पूरन 11 गेंदों पर सात रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। 

08:46 PM, 07-Apr-2024

LSG vs GT Live : स्टोइनिस हुए आउट

दर्शन नालकंडे ने मार्कस स्टोइनिस की शानदार पारी पर विराम लगा दिया है। स्टोइनिस अर्धशतक लगाने के बाद अपने विकेट गंवा बैठे हैं। नालकंडे ने स्टोइनिस को कैच कराकर पवेलियन भेजा। स्टोइनिस 43 गेंदों पर 58 रन बनाकर आउट हुए। नालकंडे के इस मैच का यह दूसरा विकेट है। 15 ओवर की समाप्ति के बाद लखनऊ ने चार विकेट पर 114 रन बनाए हैं। फिलहाल क्रीज पर निकोलस पूरन चार गेंदों पर चार रन और आयुष बडोनी एक गेंद पर दो रन बनाकर मौजूद हैं। 

08:42 PM, 07-Apr-2024

LSG vs GT Live : स्टोइनिस का पचासा

लखनऊ सुपरजाएंट्स के बल्लेबाज मार्कस स्टोइनिस ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ अर्धशतक जड़ दिया है। स्टोइनिस ने 40 गेंदों पर अपना पचासा पूरा किया और वह अभी क्रीज पर मौजूद हैं।

08:34 PM, 07-Apr-2024

LSG vs GT Live : केएल राहुल हुए आउट

गुजरात टाइटंस को दर्शन नालकंडे ने तीसरी सफलता दिलाई। कप्तान केएल राहुल भी आउट हो गए हैं। नालकंडे ने राहुल को पवेलियन भेजा। राहुल 31 गेंदों पर 33 रन बनाकर आउट हुए। क्रीज पर मार्कस स्टोइनिस 34 गेंदों पर 41 रन बनाकर मौजूद हैं। उनका साथ देने नए बल्लेबाज के तौर पर निकोलस पूरन उतरे हैं। 

08:22 PM, 07-Apr-2024

LSG vs GT Live : क्रीज पर टिके राहुल और स्टोइनिस

शुरुआती झटकों के बाद कप्तान केएल राहुल और मार्कस स्टोइनिस क्रीज पर टिके हुए हैं। इन दोनों बल्लेबाजों की सधी हुई पारी से लखनऊ ने 10 ओवर की समाप्ति के बाद दो विकेट पर 74 रन बना लिए हैं। फिलहाल केएल राहुल 25 गेंदों पर 28 रन और स्टोइनिस 24 गेंदों पर 29 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। 

08:06 PM, 07-Apr-2024

LSG vs GT Live : शुरुआती झटकों से उबरा लखनऊ

कप्तान केएल राहुल और मार्कस स्टोइनिस ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ शुरुआती झटकों के बाद लखनऊ सुपरजाएंट्स को उबारा। दोनों बल्लेबाज क्रीज पर टिके हुए हैं और दोनों ने मिलकर टीम का स्कोर 50 के पार पहुंचा दिया है। गुजरात को पावरप्ले के दौरान तेज गेंदबाज उमेश यादव ने दो सफलता दिलाई थी। लखनऊ ने सात ओवर की समाप्ति के बाद दो विकेट पर 54 रन बना लिए हैं। 

07:59 PM, 07-Apr-2024

LSG vs GT Live : राहुल-स्टोइनिस क्रीज पर

गुजरात टाइटंस के खिलाफ शुरुआती झटकों के बाद कप्तान केएल राहुल और मार्कस स्टोइनिस ने लखनऊ को संभाला। दोनों खिलाड़ी क्रीज पर टिके हुए हैं। हालांकि गुजरात को तेज गेंदबाज उमेश यादव ने दो सफलता दिलाई। पावरप्ले की समाप्ति के बाद लखनऊ ने दो विकेट पर 47 रन बनाए हैं। फिलहाल राहुल 13 गेंदों पर 14 रन और स्टोइनिस 12 गेंदों पर 16 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। 

07:44 PM, 07-Apr-2024

LSG vs GT Live : पडिक्कल भी पवेलियन लौटे

गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए लखनऊ सुपरजाएंट्स को दूसरा झटका दिया है। उमेश ने देवदत्त पडिक्कल को आउट कर टीम को एक और सफलता दिलाई। पडिक्कल सात गेंदों पर सात रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। इससे पहले, उमेश ने अपने पहले ओवर में डिकॉक को आउट किया था। लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है, लेकिन उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही है। क्रीज पर केएल राहुल के साथ मार्कस स्टोइनिस नए बल्लेबाज के तौर पर उतरे हैं। 

07:33 PM, 07-Apr-2024

LSG vs GT Live : डिकॉक हुए आउट

गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपरजाएंट्स के खिलाफ शानदार शुरुआत की है। तेज गेंदबाज उमेश यादव ने पहले ही ओवर में टीम को सफलता दिलाई। डिकॉक ने दूसरी गेंद पर छक्का जड़ा, लेकिन चौथी गेंद पर फिर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में वह अपना विकेट गंवा बैठे। डिकॉक चार गेंदों पर छह रन बनाकर आउट हुए। क्रीज पर देवदत्त पडिक्कल के साथ कप्तान केएल राहुल मौजूद हैं।