MI vs CSK Live Score : ऋतुराज ने 33 गेंदों में जड़ा पचासा, मजबूत स्थिति में पहुंची चेन्नई, शिवम क्रीज पर मौजूद

08:38 PM, 14-Apr-2024

MI vs CSK Live Score : गायकवाड़ ने जड़ा पचासा

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ दमदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। उन्होंने जोरदार अर्धशतक लगाया है। 33 गेंदों में उनके बल्ले से यह पचासा आया। शिवम दुबे भी जबरदस्त फॉर्म में नजर  रहे हैं। वह 27 रन बना चुके हैं और मुंबई के गेंदबाजों की जमकर खबर ले रहे हैं। 13 ओवर के बाद टीम का स्कोर 110/2 है।

08:22 PM, 14-Apr-2024

MI vs CSK Live Score : 10 ओवर के बाद टीम का स्कोर 80/2

10 ओवर का खेल पूरा हो चुका है। चेन्नई का स्कोर 80/2 है। फिलहाल गायकवाड़ 36 रन और दुबे 19 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं।

08:12 PM, 14-Apr-2024

MI vs CSK Live Score : रचिन रवींद्र 21 रन बनाकर लौटे पवेलियन

चेन्नई सुपर किंग्स को दूसरा झटका श्रेयस गोपाल ने दिया। उन्होंने आठवें ओवर की पांचवीं गेंद पर रचिन रवींद्र को निशाना बनाया। सलामी बल्लेबाज स मुकाबले में दो चौकों और एक छक्के की मदद से 21 रन बनाकर पवेलियन लौटे। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए शिवम दुबे आए हैं।

08:01 PM, 14-Apr-2024

MI vs CSK Live Score : पॉवरप्ले समाप्त हुआ, चेन्नई का स्कोर 48/1

पॉवरप्ले समाप्त हो चुका है। चेन्नई ने एक विकेट खोकर 48 रन बना लिए हैं। टीम को पहला झटका अजिंक्य रहाणे के रूप में लगा जो सिर्फ पांच रन बना सके। फिलहाल क्रीज पर रचिन रवींद्र 12 रन और ऋतुराज गायकवाड़ 29 रन बनाकर डटे हैं। पारी का सातवां ओवर मोहम्मद नबी फेंकने के लिए आए हैं।

07:39 PM, 14-Apr-2024

MI vs CSK Live Score : चेन्नई का पहला विकेट गिरा

चेन्नई को पहला झटका गेराल्ड कोएत्जी ने दिया। उन्होंने पारी के दूसरे ओवर में अजिंक्य रहाणे को शिकार बनाया। सलामी बल्लेबाजी के लिए आए अनुभवी बल्लेबाज सिर्फ पांच रन बना सके। हार्दिक पांड्या ने उनका कैच पकड़ा। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ उतरे हैं। दो ओवर के बाद सीएसके का स्कोर 9/1

07:32 PM, 14-Apr-2024

MI vs CSK Live Score : चेन्नई की पारी शुरू हुई

चेन्नई की पारी शुरू हो चुकी है। सलामी बल्लेबाजी के लिए अजिंक्य रहाणे और रचिन रवींद्र आए हैं। सीएसके ने अपने ओपनिंग कॉम्बिनेशन में बदलाव किया है। ऋतुराज गायकवाड़ की जगह रहाणे को मौका मिला है। पारी का पहला ओवर मोहम्मद नबी ने फेंका। इस ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने छह रन चुराए।

07:06 PM, 14-Apr-2024

MI vs CSK Live Score : दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार है

चेन्नई सुपर किंग्स: रचिन रवींद्र, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान। इम्पैक्ट सब: मथीशा पथिराना, निशांत सिंधु, मिचेल सेंटनर, मोइन अली, शेख रशीद।

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, मोहम्मद नबी, रोमारियो शेफर्ड, श्रेयस गोपाल, गेराल्ड कोएत्जी, जसप्रीत बुमराह, आकाश मधवाल। इम्पैक्ट सब: सूर्यकुमार यादव, डेवाल्ड ब्रेविस, नमन धीर, नेहल वढेरा, हार्विक देसाई।

07:02 PM, 14-Apr-2024

MI vs CSK Live Score : मुंबई ने जीता टॉस, चुनी गेंदबाजी

मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। इस मैच में एमआई बिना किसी बदलाव के खेलती नजर आएगी जबकि चेन्नई सुपर किंग्स में महीश तीक्ष्णा की जगह मथीशा पथिराना को शामिल किया गया है। मुंबई की तरफ से चार विदेशी खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे जिनमें टिम डेविड, मोहम्मद नबी, रोमारियो शेफर्ड और गेराल्ड कोएत्जी शामिल हैं। वहीं, चेन्नई में रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, और मुस्तफिजुर रहमान को शामिल किया गया है। सीएसके ने तीन विदेशी खिलाड़ियों को मौका दिया है।

06:56 PM, 14-Apr-2024

MI vs CSK Live Score : दोनों पुराने कप्तानों पर भी होंगी नजरें

मुंबई के फैंस के लिए एक और खास अवसर होगा। MI और CSK दोनों ही बदलाव के दौर से गुजर रही हैं। दोनों ही टीमों का कप्तान बदला गया है। ऐसे में एक मैदान पर धोनी और रोहित दोनों को देखना मुंबई के फैंस के लिए किसी उत्सव से कम नहीं होगा। रोहित और धोनी मैदान पर फैंस को एंटरटेन करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे। दोनों के बीच काफी अच्छी दोस्ती भी रही है। ऐसे में वानखेड़े इन दोनों को एक साथ देखने और इनके स्वागत में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगा।

06:55 PM, 14-Apr-2024

MI vs CSK Live Score : टीम न्यूज

टीम की बात करें मुंबई की पूरी टीम फिलहाल फिट है। सूर्यकुमार यादव की वापसी के बाद से टीम का मध्यक्रम काफी मजबूत हुआ है। ईशान किशन और रोहित शर्मा अच्छी शुरुआत दे रहे हैं। तिलक वर्मा भी अच्छे शॉट्स खेल रहे हैं। जसप्रीत बुमराह ने पिछले मैच में पांच विकेट लिए थे और वह फिलहाल शानदार फॉर्म में हैं। इसके अलावा आकाश मधवाल और श्रेयस गोपाल भी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। गेराल्ड कोएत्जी थोड़े महंगे जरूर रहे हैं, लेकिन विकेट निकालने में कामयाब हुए हैं।

वहीं, चेन्नई की टीम के लिए सबसे बड़ी परेशानी मथीशा पथिराना को लेकर। वह पिछले दो मैच में नहीं खेले थे और इस मैच में भी उनके बेंच पर बैठने की संभावना है। हालांकि, टीम मैनेजमेंट ने कहा है कि सभी खिलाड़ी चुने जाने के लिए उपलब्ध हैं। कोलकाता के खिलाफ पिछले मैच में चेन्नई की गेंदबाजी शानदार रही थी। हालांकि, उससे पहले हैदराबाद और दिल्ली के खिलाफ सीएसके के गेंदबाजों ने खूब रन लुटाए थे। मुंबई की बैटिंग काफी मजबूत है। ऐसे में तुषार देशपांडे, शार्दुल ठाकुर को अच्छी गेंदबाजी करनी होगी। वानखेड़े इन दोनों का होम ग्राउंड भी है। शिवम दुबे की बल्लेबाजी पर सबकी नजरें होंगी।