NIA: ISIS झारखंड मॉड्यूल के आरोपी फैजान के खिलाफ एनआईए की चार्जशीट, आतंकी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप

NIA charge sheet against ISIS Jharkhand module accused Faizan

NIA
– फोटो : Social Media

विस्तार


पिछले साल गिरफ्तार किए गए इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया(आईएसआईएस) झारखंड मॉड्यूल के दो सदस्यों में से एक के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने चार्जशीट दायर की है। गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम समेत कई धाराओं के तहत एनआईए की विशेष अदालत में फैजान अंसारी के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया गया है।  

एनआईए ने आरोपी के खिलाफ दायर की चार्जशीट

एनआईए की जांच के मुताबिक, आरोपी फैजान प्रतिबंधित आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया की विचारधारा के प्रचार प्रसार में सक्रिय रूप से शामिल था। एनआईए ने आरोप लगाया कि यह पूरे भारत में अपनी गतिविधियों को बढ़ाने की कोशिश कर रहा था। गौरतलब है कि आईएसआईएस के आतंकियों के प्रति इन्होंने निष्ठा की शपथ ली थी। 

सोशल मीडिया के जरिए जोड़े लोग

आरोपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए झारखंड आतंकी मॉड्यूल की साजिश रची थी, जिसका इरादा आईएसआईएस को समर्थन देना और उनकी गतिविधियों को देशभर में फैलाना था। उनका इरादा था कि भारत में कई आतंकी हमलों को अंजाम देना था। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र में स्नातक की पढ़ाई करने वाला अंसारी विश्वविद्यालय के पास होटल में रहता था, जहां से वह कट्टरपंथी लोगों के संपर्क में आया। गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के पास से इलेक्ट्राॉनिक और डिजिटल उपकरण समेत कई आपत्तिजनकर सामग्री जब्त की गई थी। आरोपी के गिरफ्तारी के दौरान एनआई ने देशभर के कई इलाकों में छापेमारी की थी। 

भोले भाले युवाओं को बनाते थे शिकार

फैजान सोशल मीडिया के जरिए भोले भाले युवाओं को अपने चंगुल में फंसाता था। जिसके बाद उन्हें अपने बातों में उलझाकर अपने मसूबों को पूरा करता था। आरोपी की गिरफ्तारी के दौरान मिले कई उपकरणों में यह बात सामने आई है। एनआईए ने गिरफ्तारी के दौरान कहा था कि ये सभी युवाओं के जरिए भारत में आतंकी हमलों की साजिश रच रहे थे।