NIT सिलचर के छात्रों की राष्ट्रपति को चिट्ठी: कैंपस में सुसाइड को लेकर प्रदर्शन, लिखा- एडमिनिस्ट्रेशन के रवैये से यहां अराजक स्थिति

  • Hindi News
  • National
  • Assam NIT Student Suicide Update; President Droupadi Murmu | Silchar News

असमएक मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
सिलचर के NIT में 15 सितंबर को अरुणाचल प्रदेश के रहने वाले छात्र का शव हॉस्टल के कमरे में पाया गया था। - Dainik Bhaskar

सिलचर के NIT में 15 सितंबर को अरुणाचल प्रदेश के रहने वाले छात्र का शव हॉस्टल के कमरे में पाया गया था।

असम के सिलचर में NIT के एक स्टूडेंट की हॉस्टल में मौत से आक्रोशित छात्रों ने मंगलवार 19 सितंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को चिट्ठी लिखकर मदद की मांग की है।

15 सिंतबर को NIT के थर्ड ईयर स्टूडेंट कोज बुकेर का शव हॉस्टल के कमरे में फंदे से लटका मिला था। वह अरुणाचल प्रदेश का रहने वाला था।

कॉलेज के छात्रों का आरोप है कि डीन बीके रॉय से परेशान होकर बुकेर ने सुसाइड कर लिया। कैंपस में अराजकता की स्थिति है। कॉलेज प्रबंधन के रवैये से दूसरे छात्र घबराए हुए हैं।

छात्रों ने कैंपस के डायरेक्टर दिलीप कुमार बैद्य पर देर से एक्शन लेने का भी आरोप लगाया है। NIT के छात्रों ने राष्ट्रपति मुर्मू से जल्द से जल्द मामले में दखल देकर कार्रवाई की मांग की है।

15 सितंबर को NIT के छात्र का हॉस्टल के कमरे में शव मिला था।

15 सितंबर को NIT के छात्र का हॉस्टल के कमरे में शव मिला था।

कॉलेज ने मृतक छात्र को ड्रग ऐडिक्ट बताया
NIT सिलचर के छात्रों ने बताया कि डीन बीके रॉय ने इससे पहले भी कई छात्रों का प्रताड़ित किया है। डीन पर कार्रवाई के बजाय कॉलेज प्रबंधन ने मृतक छात्र के खिलाफ दुष्प्रचार किया।

कॉलेज प्रबंधन ने पहले तो काफी देर से प्रतिक्रिया दी। फिर लोकल न्यूजपेपर्स में मृतक छात्र को ड्रग ऐडिक्ट बता दिया। छात्रों ने कॉलेज प्रबंधन से इसके लिए माफी की मांग की है।

सुसाइड की घटना से आक्रोशित छात्रों ने गाड़ियों में तोड़फोड़ की।

सुसाइड की घटना से आक्रोशित छात्रों ने गाड़ियों में तोड़फोड़ की।

NIT सिलचर के छात्रों ने राष्ट्रपति के सामने कई मांगे रखी हैं…

  • डीन ऑफ एकेडमी बीके रॉय का इस्तीफा
  • मृतक छात्र के खिलाफ दुष्प्रचार फैलाने को लेकर कॉलेज प्रबंधन से मांफी
  • छात्र की मौत मामले में कॉलेज प्रबंधन की तरफ से FIR दर्ज कराई जाए
  • प्रदर्शनकारी छात्रों के खिलाफ किसी भी तरह की कार्रवाई ना करने का लिखित आश्वासन

ये खबर भी पढ़ें…

पुलिस बोली- जादवपुर यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट का सेक्शुअल हैरेसमेंट हुआ:आरोपियों ने बिना कपड़ों के घुमाया था

पश्चिम बंगाल की जादवपुर यूनिवर्सिटी में 9 अगस्त की रात स्टूडेंट स्वप्नदीप कुंडू (18) के साथ सेक्शुअल हैरेसमेंट हुआ था। मौत से कुछ मिनट पहले हॉस्टल के कमरा नंबर 70 में उसे कपड़े उतारने के लिए मजबूर किया गया। फिर दूसरी मंजिल के कॉरिडोर में बिना कपड़ों के घुमाया गया। पूरी खबर यहां पढ़ें…

IIT हैदराबाद में स्टूडेंट ने आत्महत्या की:सुसाइड नोट में लिखा- परिवार में पैसों की तंगी

आईआईटी हैदराबाद में 21 साल की स्टूडेंट ममिथा नायक ने सोमवार (7 अगस्त) रात हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या की। छात्रा ने 26 जुलाई को एम.टेक फर्स्ट ईयर में एडमिशन लिया था। पूरी खबर यहां पढ़ें…

खबरें और भी हैं…