PM मोदी से मिले बिल गेट्स: AI, एग्रीकल्चर और हेल्थ सेक्टर में इनोवेशन पर हुई चर्चा; मोदी बोले- वंडरफुल मीटिंग

नई दिल्ली31 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। दोनों को बीच इस दौरान कई वैश्विक मुद्दों और बदलाव के जरूरतों पर चर्चा हुई। बिल गेट्स भारत के दौरे पर हैं और यह मुलाकात दिल्ली में हुई है।

इस मुलाकात के बाद बिल गेट्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर लिखा, ‘प्रधानमंत्री मोदी से मिलना हमेशा प्रेरणादायक होता है। उनके साथ चर्चा करने के लिए बहुत कुछ था। हमने, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), वुमन-लेड डेवलपमेंट, DPI (इनकम), एग्रीकल्चर, हेल्थ और क्लाइमेट एडॉप्टेशन में इनोवेशन और ‘दुनिया भारत से क्या सीख सकती है’ पर चर्चा की।

वहीं PM मोदी ने इस मुलाकात को ‘वंडरफुल’ बताया। उन्होंने अपने X पोस्ट में लिखा, ‘हमेसा उन सेक्टर के बारे में चर्चा करने में खुशी होती है, जो हमारे प्लानेट के हित में हैं और दुनिया भर में लाखों लोगों को सशक्त बनाने वाले हैं।’

विदेश मंत्री एस जयशंकर से भी मिले बिल गेट्स
इससे पहले बिल गेट्स ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर से भी मुलाकात की थी। मीटिंग के बाद बिल गेट्स ने X पर लिखा, ‘मुझे भारत की जी-20 प्रेसीडेंसी, महिलाओं की आर्थिक सशक्तिकरण पर बात करके काफी अच्छा लगा। उन्होंने कहा, भारत नॉलेज और टेक्नोलॉजी ट्रांसफर के जरिए क्रॉस-कंट्री सहयोग को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

इस मीटिंग में दोनों ने अपनी-अपनी लिखीं किताबें एक दूसरे को गिफ्ट कीं।

इस मीटिंग में दोनों ने अपनी-अपनी लिखीं किताबें एक दूसरे को गिफ्ट कीं।

बिल गेट्स मंगलवार रात को ओडिशा पहुंचे थे
गेट्स ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया से भी मुलाकात की थी। मंडाविया ने बताया कि गेट्स ने भारत के स्वदेशी मोबाइल अस्पताल ‘BHISHM क्यूब इनिशिएटिव को भी देखा और उसकी सराहना की। बिल गेट्स मंगलवार रात को ओडिशा पहुंचे थे। इस दौरे पर उन्होंने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और ओडिशा सरकार के अधिकारियों के साथ मुलाकात की थी।

गेट्स ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया से भी मुलाकात की।

गेट्स ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया से भी मुलाकात की।

अपने भारत दौरे पर बिल गेट्स केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी से भी मिले।

अपने भारत दौरे पर बिल गेट्स केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी से भी मिले।

दुनिया के 7वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं बिल
माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स दुनिया के 7वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं। फोर्ब्स के मुताबिक इनकी नेटवर्थ 128.1 बिलियन डॉलर करीब 10.61 लाख करोड़ रुपए है। बिल गेट्स ने 1975 में माइक्रोसॉफ्ट की स्थापना की थी। कंपनी में वे 2000 तक CEO के पद पर रहे थे।

खबरें और भी हैं…