Ram Navami Ayodhya Live Streaming: घर बैठे यहां देख सकेंगे सूर्य तिलक का लाइव प्रसारण, ये रहेगा पूरा कार्यक्रम

Ayodhya Ram Navami Celebration Live Streaming When and Where to Watch Ram Lalla Surya Tilak Live

रामनवमी पर होगा रामलला का सूर्याभिषेक
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


17 अप्रैल 2024 को देशभर में राम नवमी मनाई जाएगी और इस बार राम नवमी का पर्व बहुत ही विशेष रहने वाला होगा। 500 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद प्रभु श्रीराम के जन्म स्थान अयोध्या में बने भव्य मंदिर में राम नवमी मनाई जाएगी। यहां पर सूर्यवंशी भगवान श्रीराम के माथे पर स्वयं सूर्यदेव तिलक करेंगे। भगवान रामलला के ललाट पर सूर्य किरण 12 बजकर 16 मिनट पर करीब पांच मिनट तक पड़ेगी, इसके लिए महत्वपूर्ण तकनीकी व्यवस्था की गई है। वैज्ञानिक इस अलौकिक पलों को पूरी भव्यता से प्रदर्शित करने के लिए जुटे हुए हैं। इस खास पल के बारे में आपको अमर उजाला पल-पल की लाइव अपडेट देगा। हमने इसको लेकर खास तैयारी की है, जिसमें आप 17 अप्रैल सुबह आठ बजे से लाइव ब्लॉग पढ़ सकेंगे साथ ही हमारे यूट्यूब चैनल पर भी इसका सीधा प्रसारण देख सकेंगे।