SC ने केंद्र से पूछा-रेलवे ने क्या सुरक्षा उपाय अपनाए: सवाल किया- कवच सिस्टम को देशभर में लागू करने पर कितना खर्च आएगा

  • Hindi News
  • National
  • Train Accidents Railway Safety Parameters; Supreme Court Vs Narendra Modi Govt

नई दिल्ली10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार (2 जनवरी) को केंद्र से पूछा कि ट्रेन हादसे रोकने के लिए रेलवे में क्या सेफ्टी पैरामीटर लगाए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से ऑटोमैटिक ट्रेन प्रोटेक्शन सिस्टम ‘कवच’ की जानकारी भी मांगी। जस्टिस सूर्य कांत और केवी विश्वनाथन की बेंच ने अटॉर्नी जनरल से कहा कि रेलवे ने कौन से सुरक्षा उपाय लागू किए हैं या करने वाली है, चार हफ्ते बाद होने वाली सुनवाई में इसकी डिटेल दें।

जून में हुए ओडिशा ट्रेन हादसे में 293 लोगों की जान गई थी, जिसके बाद सरकार ने कवच सिस्टम लाने की बात कही थी। कोर्ट ने पूछा कि कवच सिस्टम को पूरे देश में लागू करने पर कितना आर्थिक बोझ पड़ने वाला है, क्या इसका आकलन करने के लिए कोई प्रक्रिया अपनाई गई है?

याचिका में की गई रेल हादसे रोकने के उपायों को लागू करवाने की मांग
सुप्रीम कोर्ट एक याचिका की सुनवाई कर रहा था, जिसमें हादसे रोकने के लिए ‘रेलवे एक्सीडेंट प्रोटेक्टिव’ उपायों को लागू करवाने के लिए सरकार को निर्देश देने की मांग की गई थी। इस याचिका में ये मांग भी की गई कि रेलवे में तत्काल प्रभाव से कवच सिस्टम को लागू करने के लिए गाइडलाइन जारी करें।

याचिका में कहा गया कि ट्रेन प्रोटेक्शन सिस्टम के सेफ्टी मेकैनिज्म को अब तक देशभर में ग्राउंड लेवल पर लागू नहीं किया गया है। ये साबित हो चुका है कि कवच जो कि ऑटोमैटिक ट्रेन प्रोटेक्शन सिस्टम है, वह ओडिशा के बालासोर में हादसे वाले रूट पर अब तक नहीं लगाया गया है।