TMC सांसद नुसरत जहां से ED की पूछताछ: सीनियर सिटीजन्स से फ्लैट बिक्री में धोखाधड़ी का मामला; BJP बोली- आरोप सच हुआ तो सजा होगी

कोलकाता2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
2017 में नुसरत जहां जिस रियल स्टेट कंपनी की डायरेक्टर थी, उस पर 400 लोगों से फ्लैट के नाम पर करोड़ों रुपए धोखाधड़ी का आरोप है। - Dainik Bhaskar

2017 में नुसरत जहां जिस रियल स्टेट कंपनी की डायरेक्टर थी, उस पर 400 लोगों से फ्लैट के नाम पर करोड़ों रुपए धोखाधड़ी का आरोप है।

TMC सांसद और बंगाल की चर्चित एक्ट्रेस नुसरत जहां मंगलवार को सीनियर सिटीजन्स से फ्लैट बिक्री में करोड़ों रुपए के फ्रॉड मामले में प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश हुईं।

न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, रियल स्टेट कंपनी सेवेन सेंस इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड ने कोलकाता के न्यू टाउन में फ्लैट देने के नाम पर 400 लोगों से साढ़े 5-5 लाख रुपए लिए थे। हालांकि, लोगों को ना तो उनका फ्लैट मिला और पैसे भी वापस नहीं मिले।

सीनियर सिटीजन्स के एक ग्रुप ने इस मामले में कंपनी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। 2017 में नुसरत इस कंपनी की डायरेक्टर के पद पर थीं। कंपनी में TMC सांसद की भूमिका को लेकर ईडी उनसे सवाल-जवाब कर रही है। पूछताछ की पूरी प्रक्रिया रिकॉर्ड होगी। नुसरत जहां का बयान भी दर्ज किया जाएगा।

नुसरत जहां बंगाल के बसीरहाट सीट से तृणमूल कांग्रेस की सांसद हैं।

नुसरत जहां बंगाल के बसीरहाट सीट से तृणमूल कांग्रेस की सांसद हैं।

भाजपा बोली- पब्लिक को ठगने वाले को छोड़ा नहीं जाएगा
इधर, भाजपा ने कहा है कि अगर नुसरत के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप सच साबित हुए तो उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। भाजपा की स्टेट सेक्रेटरी अग्निमित्रा पॉल ने मंगलवार को कहा- ये मोदी सरकार है। कोई चीफ मिनिस्टर हो या कोई एक्टर-एक्ट्रेस। अगर आपने गलत किया है, पब्लिक को ठगा है, तो आपको छोड़ा नहीं जाएगा।

अग्निमित्रा पॉल ने कहा- नुसरत जहां को रिटायर्ड लोगों ने फ्लैट के लिए करोड़ों रुपए दे दिए। उनके हाथ में अपने जीवन भर की कमाई रख दी। लेकिन उन्हें ना तो फ्लैट मिला, पैसा भी चला गया।

BJP नेता बोलीं- चीफ मिनिस्टर हो या एक्टर-एक्ट्रेस। मोदी सरकार में गलत करने वाले को छोड़ा नहीं जाएगा।

BJP नेता बोलीं- चीफ मिनिस्टर हो या एक्टर-एक्ट्रेस। मोदी सरकार में गलत करने वाले को छोड़ा नहीं जाएगा।

नुसरत ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार किया
TMC सांसद नुसरत ने अपने ऊपर लगे भ्रष्टातार के आरोपों से इनकार किया है। नुसरत का दावा है कि उन्होंने मई 2017 में रियल स्टेट कंपनी से एक लोन लिया था। उन्होंने इंटरेस्ट के साथ वह लोन चुका दिया था। तब से उनका कंपनी से कोई संपर्क नहीं है।

इससे पहले नुसरत ने अपने खिलाफ मीडिया ट्रायल को लेकर आशंका जाहिर की थी। उन्होंने शिकायत दर्ज कराने वाले भाजपा नेता शंकुदेब पांडा पर निशाना साधते हुए कहा था- कोई भी जाकर किसी के खिलाफ शिकायत कर सकता है, लेकिन आप मीडिया ट्रायल क्यों कर रहे हैं? कम से कम जांच कीजिए कि शिकायत सच है या नहीं।

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी नुसरत का समर्थन किया था। तृणमूल कांग्रेस ने केंद्र पर पर जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया है। साथ ही कहा कि TMC के नेताओं को निशाना बनाकर परेशान किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें…

ममता के भतीजे को ED ने पूछताछ के लिए बुलाया:TMC सांसद बोले- 13 सितंबर को जानबूझकर बुलाया

पशु तस्करी के अलावा TMC सांसद पर शिक्षक भर्ती घोटाला केस में भी पूछताछ हो चुकी है।

पशु तस्करी के अलावा TMC सांसद पर शिक्षक भर्ती घोटाला केस में भी पूछताछ हो चुकी है।

पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी के भतीजे और TMC सांसद अभिषेक बनर्जी ने दावा किया है कि ED ने उन्हें पशु तस्करी मामले में 13 सितंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है। अभिषेक ने जांच एजेंसी पर आरोप लगाया कि जान-बूझकर उन्हें 13 को बुलाया गया है।

इसी दिन दिल्ली में विपक्षी दलों के इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल अलायंस (I.N.D.I.A.) की कोऑर्डिनेशन/स्ट्रैटजी कमेटी की पहली बैठक है। बनर्जी भी इस पैनल के मेंबर हैं। TMC सांसद ने कहा कि NCP सुप्रीमो शरद पवार के घर पर होने वाली इस मीटिंग में गठबंधन की रणनीतियों और अगले कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाई जाएगी। पूरी खबर यहां पढ़ें…

ईडी ऑफिस नहीं..सुप्रीम कोर्ट पहुंचे सीएम हेमंत:जमीन घोटाला मामले में आज होनी थी पूछताछ

जमीन से संबंधित मामले की पूछताछ के लिए ईडी ने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को 24 अगस्त को बुलाया गया था। समन के मुताबिक 11 बजे उन्हें ईडी कार्यालय पहुंचना था, लेकिन वे नहीं पहुंचे हैं। वे अपने आवास से सीधा धुर्वा स्थित सचिवालय पहुंचे। इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय को सीएमओ की ओर से चिट्‌ठी भेजी गयी थी। हेमंत सोरेन ने ईडी के समन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में स्पेशल याचिका दायर की। पूरी खबर यहां पढ़ें…

खबरें और भी हैं…