”WFI की सदस्यता रद्द करवाने वाले बजरंग, विनेश-साक्षी’’: बृजभूषण बोले- धरनाजीवियों ने खिलाड़ियों का मजाक उड़ाया, समाधान नहीं हुआ तो बड़ा नुकसान होगा

गोंडा4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

भारतीय कुश्ती संघ (WFI) की सदस्यता रद्द होने का कारण मैं नहीं हूं, बल्कि धरनाजीवी खिलाड़ी बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक हैं। इन्होंने कुश्ती और देश के खिलाड़ियों के साथ मजाक किया है। बाकी बच्चे तो वापस चले गए थे।” ये बातें बीजेपी सांसद और WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने गोंडा में रघुराज शरण सिंह महाविद्यालय के सम्मान समारोह में शनिवार को कहीं।

बीजेपी सांसद ने कहा, ”आज बहुत दुखद स्थिति है कि भारत पहली बार प्रतिबंधित हुआ है। समय से WFI चुनाव न हो पाने के चलते ऐसा हुआ है। यदि शीघ्र इस समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो भारत को बड़ा नुकसान होगा। ओलंपिक में इंडिया के बैनर तले या वर्ल्ड चैंपियनशिप में इंडिया के नाम से कोई भी खिलाड़ी कुश्ती नहीं लड़ सकेगा। बता दें कि यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने 24 अगस्त को WFI की सदस्यता को रद्द कर दिया था।

बृजभूषण सिंह ने कहा-वो तय करने वाले कौन होते हैं कि WFI का अध्यक्ष कौन होगा? ये तो देश की फेडरेशन ही तय करेगा ।''

बृजभूषण सिंह ने कहा-वो तय करने वाले कौन होते हैं कि WFI का अध्यक्ष कौन होगा? ये तो देश की फेडरेशन ही तय करेगा ।”

”जनवरी में चुनाव कराने का प्रयास किया था”
बृजभूषण सिंह ने कहा, ”आज मैं कहता हूं हरियाणा में वोटिंग करवा लीजिए, फिर देख लीजिए कौन किसका समर्थन करता है? मैंने जनवरी में चुनाव कराने की कोशिश की थी। लेकिन, आपको पता है कि मेरे ऊपर क्या-क्या आरोप लगाए गए? इसके बाद सरकार ने मुझसे खुद कहा कि आप कुछ दिनों के लिए कुश्ती दूर रहने के लिए कहा। इसके बाद भी मैंने चार बार चुनाव कराने की कोशिश की। लेकिन, हर बार कोई न कोई अवरोध उत्पन्न होता रहा।

फोटो में पहलवान बजरंग पूनिया (बाएं) , विनेश फोगाट (बीच में), साक्षी मलिक (दाएं) हैं।

फोटो में पहलवान बजरंग पूनिया (बाएं) , विनेश फोगाट (बीच में), साक्षी मलिक (दाएं) हैं।

”मैंने खुद को अलग किया, लेकिन फिर भी नहीं हुआ चुनाव”
बृजभूषण सिंह ने कहा, ”UWW ने स्पष्ट चेतावनी दी थी कि 45 दिन के अंदर अगर चुनाव नहीं होता है, तो सदस्यता रद्द कर दी जाएगी। यही हुआ पहले गुवाहाटी हाईकोर्ट ने स्थगन का आदेश दिया, फिर पंजाब हाईकोर्ट ने स्थगन आदेश दिया। आप सब लोगों को पता होगा WFI में यूपी से मैं और मेरे बेटे करण सिंह वोटर थे, लेकिन खिलाड़ियों की एक मांग थी कि बृजभूषण के परिवार का कोई नहीं होना चाहिए और मैंने उस बात को स्वीकार किया। मैंने दूसरे नाम भेज दिए और खुद अपने को अलग कर लिया, लेकिन फिर भी चुनाव नहीं हो पाया और यह उसका परिणाम देश के सामने है।”

बृजभूषण सिंह ने कहा, ''चुनाव न होने के चलते ही सदस्यता रद्द की गई है।''

बृजभूषण सिंह ने कहा, ”चुनाव न होने के चलते ही सदस्यता रद्द की गई है।”

”क्यों छोड़ दू भारत की नागरिकता”
बीजेपी सांसद ने कहा, ”अब न मैं और न ही मेरे परिवार का कोई सदस्य कुश्ती संघ का हिस्सा है। कोई भी इसका वोटर नहीं है। मेरी जांच कर ली जाए, इसकी मैंने सहमति दे दी। मैंने खुद को अध्यक्ष पद से अलग कर लिया। अब उनकी ये मांग है कि मैं भारत की नागरिकता छोड़ दूं, तो ये तो संभव नहीं है। वो तय करने वाले कौन होते हैं कि WFI का अध्यक्ष कौन होगा? ये तो देश की फेडरेशन ही तय करेगा ।”

  • इस खबर के लिंक पर क्लिक करें

बृजभूषण बोले- मैं भी शाहजहां जैसा: दुनिया में दो ही प्रेमी, एक वो और एक मैं; रामदेव और पहलवानों के मुद्दे पर कहा- डर गया हूं

गोंडा के कैसरगंज से BJP सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने 77वें गणतंत्र दिवस 25 किमी. की तिरंगा रैली निकाली। भाषण देते समय बृजभूषण शरण सिंह ने खुद की तुलना मुगल बादशाह शाहजहां से कर डाली। उन्होंने कहा, “पहले लोग नंदिनी नाम को लेकर तरह-तरह की बात करते थे।” पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…