Jharkhand: दिल्ली पहुंची झारखंड पुलिस की टीम, हेमंत सोरेन की शिकायत पर पत्रकारों से करेगी पूछताछ

Jharkhand police to visit Delhi to question four reporters over ED searches in Hemant Soren's house

झारखंड पुलिस (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : Social Media

झारखंड पुलिस चार टीवी चैनलों के पत्रकारों से पूछताछ के लिए नई दिल्ली पहुंची है। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की तरफ से की गई एक शिकायत के मामले में पुलिस को पत्रकारों के बयान दर्ज करने हैं। पुलिस के मुताबिक 29 जनवरी को सोरेन के दिल्ली आवास से ईडी की तरफ से बीएमडब्ल्यू कार और 36 लाख रुपये नकदी जब्त किए जाने की खबरें चलाई थीं। अब इन पत्रकारों से इस खबर के स्रोत के बारे में पूछताछ की जाएगी।

गौरतलब है कि पूर्व सीएम ने अपनी गिरफ्तारी से कुछ घंटे पहले ही 31 जनवरी को रांची में इसे लेकर शिकायत दर्ज कराई थी। अपनी शिकायत में उन्होंने कहा था कि ईडी ने उन्हें और उनके पूरे समुदाय को परेशान करने और बदनाम करने के लिए 29 जनवरी को दिल्ली में उनके आवास पर सर्च अभियान चलाया था। उनको जनता की नजरों में गिराने के लिए ईडी के अधिकारियों ने सर्च को लेकर मीडिया को भी सूचित किया था।

इस बारे में रांची के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि उन्होंने चार मीडिया चैनलों के पत्रकारों को समन जारी किया, जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि वे जांच के लिए रांची नहीं आ सकते हैं, जिसके बाद पुलिस की टीम पूछताछ के लिए उनके पास भेजी गई है।